2018/07/01

New Hindi Christian Song 2018 | देह धारण किया परमेश्वर ने, शैतान को हराने और इंसान को बचाने

New Hindi Christian Song 2018 | देह धारण किया परमेश्वर ने, शैतान को हराने और इंसान को बचाने

इस देहधारण के दौरान धरती पर, इंसानों में अपना काम करता परमेश्वर। इन सारे कामों का मकसद, है शैतान की हार। जीतकर इंसान को, बनाकर पूरा तुम लोगों को, हराएगा परमेश्वर शैतान को। दोगे जब तुम मज़बूत गवाही, तो इससे भी साबित होगी शैतान की हार।
देह-धारण किया परमेश्वर ने, शैतान को हराने, इंसान को बचाने, इंसान को बचाने। पहले जीता जाता, फिर पूरा किया जाता इंसान, ताकी परास्त हो शैतान। मगर सार ये है, शैतान को हराकर, इंसान को दर्दों की दुनिया से बचाता है परमेश्वर। चीन में हो या पूरी दुनिया में हो ये काम, मकसद शैतान को हराना, इंसान को बचाना। ताकि इंसान करे प्रवेश वहां, जहां मिले उसे आराम। देह-धारण किया परमेश्वर ने, शैतान को हराने, इंसान को बचाने, इंसान को बचाने। देह-धारण किया परमेश्वर ने, शैतान को हराने, इंसान को बचाने, इंसान को बचाने। मामूली देह में परमेश्वर का आना, मकसद बस उसका है शैतान को हराना। परमेश्वर को प्यार जो करते इस धरती पर, देहधारी परमेश्वर का काम है उनको बचाना। ये जीतने की ख़ातिर है इंसान को, ये हराने की ख़ातिर है शैतान को। परमेश्वर के काम का मूल, मानव के उद्धार के लिये, शैतान की पराजय से, अलग हो नहीं सकता। देह-धारण किया परमेश्वर ने, शैतान को हराने, इंसान को बचाने, इंसान को बचाने। देह-धारण किया परमेश्वर ने, शैतान को हराने, इंसान को बचाने, इंसान को बचाने।
मकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Hindi Christian Song | सिर्फ़ वही प्रवेश करेंगे  अंतिम विश्राम में जो हो चुके हैं पवित्र उतरी है आदम हव्वा से, लेकिन भविष्य की म...