Hindi Gospel Song | परमेश्वर के वचनों का एक भजन | जो नये काम को स्वीकारते हैं वो धन्य हैं
धन्य हैं वो सभी जो, हैं सक्षम आज्ञा पालन में
उस पवित्र आत्मा के, वास्तविक कथनों की।
फर्क नहीं पड़ता वो कैसे थे, कैसे पवित्र आत्मा,
कैसे पवित्र आत्मा, उनमें काम किया करती थी,
जिन्हों ने पा लिए नव अवसर, सबसे अधिक धन्य हैं वो।
नव अवसर पालन में, जो नाकाम हो जाएं वो तो लुप्त हो जायेंगे।
प्र भु उन्हें ही चाहतें हैं, नयी रोशनी को जो माने,
और उनके नए काम को जो, स्वीकारें और जानें।
क्यूँ होना है तुम्हें, एक पवित्र कुंवारी?
क्यूँ की वो ही है जो ढूंढ़ सके, कार्य पवित्र आत्मा के,
नयी चीज़ों को अपनाकर, वो त्याग सकती है पुराने विचार,
आज है सक्षम चलने में वो, प्रभु के आज्ञानुसार।
ये लोग जो स्वीकारते हैं, नव अवसरों को आज के,
जिन्हें नियुक्त किये प्रभुने दुनिया के आगे, वो सबसे ज़्यादा धन्य हैं।
तुम सुनते वाणी प्रभु की, निहारते उनकी मौजूदगी,
तो, हर काल-खंड और पीढ़ियों में, इस धरती अम्बर में,
कोई इतना धन्य है नहीं, जितने तुम हो, तुम सब हो।
“वचन देह में प्रकट हुआ” से
Hindi Gospel Song | परमेश्वर के वचनों का एक भजन | सिर्फ ईश्वर के पास ही जीवन का मार्ग है
आचरण जीवन का है कोई ऐसी चीज़ नहीं, जिसे कोई भी अपने अधिकार में रख ले
ये कोई ऐसी चीज़ नहीं जिसे कोई भी हासिल कर ले,
ये ज़िन्दगी तो मिलती है बस ईश्वर से
सिर्फ ईश्वर के पास ही स्वयं जीवन का सत्व है
सिर्फ ईश्वर के पास ही जीवन जीने का ढंग है
इस तरह सिर्फ ईश्वर ही जीवन के स्त्रोत हैं,
और निरंतर बहने वाले जीवन-अमृत का झरना हैं।
जब से उसने इस संसार को रचा, ईश्वर ने सम्पन्न किये बहुत से काम
इसमे शामिल है जीवन की वो प्राण शक्ति, जो जीवन देती है इंसानो को
उन्होंने बड़ी कीमत चुकाई मानव जीवन के लिये,
वो ईश्वर स्वयं ही अनन्त जीवन हैं,
हैं ईश्वर ही वो प्रतिमान जिससे मानव पाता है नवजीवन।
हरचीज़पर, नज़रहैप्रभुकी, आसमांसे
हर चीज़ पर, अधिकार है प्रभु का, आसमां से
साथ ही, इंसान का उद्धार करने भेजा है, धरती पर उसने, आसमां से।
खुद तो है पर्दे के पीछे, हर समय, हर करम इंसान का पर वो देखता है
कौन क्या कहता है, क्या करता है, वो सब जानता है,
अपने हाथों की हथेली की तरह, इंसान को पहचानता है।
गुप्त है प्रभु का ठिकाना, नभ ही है उसका बिछौना,
ताकतें शैतान की, छू नहीं सकती प्रभु को कभी
क्योंकि प्रभु में न्याय है, महिमा भी है, आदर्श भी।
प्रभु के पांवों के नीचे, है बसा सारा जहां
उसकी लीला हर तरफ है, है नज़र जाती जहां
ईश्वर मानव बन के मानवों के बीच चला है
कडवे और मीठे उसने भी चखे हैं, दुनिया के सब ज़ायके;
लेकिन मानव ईश्वर की सच्चाई को जाने नहीं
हर तरफ मौजूद था प्रभु, फिर भी वो माने नहीं.
क्योंकि वो खामोश था और उसने कोई जादुई करतब दिखाए नही,
इसलिये, असलियत में उसे किसी ने पहचाना नहीं
हैं मगर हालात अब बिल्कुल जुदा:
जो कभी देखा ना सदियों से युगों से, वो ही सब करने प्रभु अब जा रहा है
जो कभी सुना ना सदियों से युगों से, वो ही सब कहने प्रभु अब जा रहा है
चाहता है जान ले इंसानियत ये, इंसां के चोले में वो भगवान था।
चाहता है जान ले इंसानियत ये, इंसां के चोले में वो भगवान था।
वचन देह में प्रगट हुआ
“वचन देह में प्रकट हुआ” से
Hindi Gospel Song | परमेश्वर के वचनों का एक भजन | ये है मानव-जाति जिसे प्रभु बचाना चाहते हैं
मानव-जाति कुचला गया,
कुचला गया शैतान के नीचे.
आदम और हव्वा अब ना रहे सृष्टि के प्रारंभ से.
ज्ञान से वो हैं भरे, कल्पना से और भावों से,
और उन सबसे जो है प्रभु के खिलाफ,
और भरा है उनमें भ्रष्ट आचरण,
लेकिन प्रभु की नज़रों में,
मानव जाति उनकी ही रचना है
प्रभु की नज़रों में, मानव जाति है वही,
है वही, उनकी जो रचना थी
अब भी मानव प्रभु के वश में है,
और उन्हीं की संचालन में,
मानव अब भी रहता, प्रभु की दर्शायी राहों में,
तो प्रभु की नज़रों में,
भ्रष्ट हो गया है इंसान,
शैतानों के हाथों,
वो धुल में सना और भूख से वो है बेहाल,
उसकी प्रतिक्रिया है मंद, मंद है उसकी स्मृति,
और आयु में भी है वो बड़े,
और उसकी क्रियाएं, और प्रतिक्रियाएं, रह गयी बिलकुल अनछुई.
इसी मानव की वो रक्षा करेंगे.
इसी मानवता की रक्षा करेंगे.
यही मानव, जब सुन लेगा पुकार,
जब सुन लेगा पुकार रचयिता की,
जब सुनेगा उनके स्वर,
वह उठकर होगा खड़ा
और खिंचा चला जायेगा स्वर की ओर.
जब यही मानव,
यही मानव जब, देखेगा रचयिता का यह रूप,
अर्पित कर देगा,
और प्राण भी उनको, अर्पित कर देगा खुद को.
यही मानव, जब सुन लेगा पुकार,
जब सुन लेगा पुकार रचयिता का,
और सुनेगा उनका__स्वर,
वह उठकर होगा खड़ा
और खिंचा चला जायेगा स्वर की ओर.
जब यही मानव,
यही मानव जब, देख लेगा रचयिता का रूप,
सब त्याग प्रभु के चरणों में अर्पित__ देगा कर,
और प्राण भी उनको कर देगा अर्पित.
और प्राण भी, प्राण भी उनको कर देगा अर्पित.
मानव का ह्रदय जब, समझेगा,
समझेगा प्रभु के मार्मिक शब्द,
तब वह त्याग कर दूर ही शैतान,
साथ देगा वह फिर से प्रभु का.
जब वह हो जायेगा फिर से निर्मल,
निर्मल और कुंठा विहीन,
तब फिर पायेगा, वह भरपाई, और रचयिता का पोषण और आशीष,
उसकी स्मृति भी लौट आएगी,
तब सचमुच में, वह लौट आएगा,
रचयिता के साम्राज्य में,
और फिर सच में वह, वह लौट आएगा
रचयिता के साम्राज्य में,
“वचन देह में प्रकट हुआ” से
2019 Best Hindi Christian Song | सत्य को स्वीकारने वाले ही परमेश्वर की वाणी सुन सकते हैं
जहाँ परमेश्वर का प्रकटन है,
वहाँ सत्य की अभिव्यक्ति है, परमेश्वर की वाणी है।
वही सुन सकते हैं परमेश्वर की वाणी,
वही देख सकते हैं प्रकटन परमेश्वर का, सत्य को जो करते हैं स्वीकार।
नामुमकिन जैसे विचार कर दो दरकिनार।
नामुमकिन जैसे विचारों का मुमकिन होना सम्भव है।
स्वर्ग से ऊँची है परमेश्वर की बुद्धि की उड़ान।
उसके ख़्याल और काम बहुत परे हैं, इंसान के सारे ख़्यालों से।
कोई चीज़ होती है नामुमकिन जितनी,
होता उतना ही ज़्यादा सत्य वहाँ खोज के लिये।
Hindi Christian Song | क्या तुम परमेश्वर के वर्तमान कार्य का अनुसरण करते हो | Follow God's Footsteps
नहीं कर सकते तुम आज के प्रकाश का अनुसरण अगर,
तो फिर दूरी है तुम में और परमेश्वर में,
टूट भी चुका हो वो रिश्ता शायद,
एक सामान्य आत्मिक जीवन के बग़ैर हो तुम।
एक सामान्य रिश्ता परमेश्वर से आज
बनाया जाता है परमेश्वर के वचनों की स्वीकृति पर।
क्या सामान्य आत्मिक जीवन है तुम्हारा?
पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने,
हर इंसान के छुटकारे के काम को,
क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,
इसमें न उसका स्वार्थ था, न योजना थी।
परमेश्वर की योजना को केंद्र में रखा उसने।
स्वर्गिक पिता की इच्छा की खोज करते हुए,
प्रार्थना की स्वर्गिक पिता से उसने।
उसने खोज की, और प्रार्थना की सदा।
Best Hindi Christian Song 2019 | अंत तक अनुसरण करने के लिये आत्मा के कार्य का पालन करो
पवित्र आत्मा का कार्य दिन ब दिन बदलता है,
उच्च प्रकटीकरण के साथ कदम दर कदम ऊपर चढ़ता है।
ऐसे ही इंसान को पूर्ण करने के लिए परमेश्वर करता है काम।
इंसान अगर चल पाता नहीं इस गति से,
तो छूट सकता है वो पीछे।
एक आज्ञाकारी हृदय के बिना,
अंत तक अनुसरण कर सकता नहीं इंसान।
पुराना युग गुज़र गया है, आया है एक नया युग।
नए युग में, नया कार्य करना है ज़रूरी।
Hindi Gospel Song | परमेश्वर को बेहतर जान सकते हैं लोग वचनों के कार्य के ज़रिये
अंत के दिनों का परमेश्वर मुख्यतः
प्रयोग करता है वचन पूर्ण करने के लिए इंसान को,
न कि संकेतों या चमत्कारों का, उसे दबाने या मनाने के लिए,
क्योंकि ज्ञात नहीं होती इनसे सामर्थ्य परमेश्वर की।
अगर परमेश्वर दिखाता संकेत और चमत्कार केवल,
तो नामुमकिन होता समझाना परमेश्वर की वास्तविकता को।
और नामुमकिन होता इस तरह पूर्ण करना इंसान को।
परमेश्वर पूर्ण नहीं करता इंसान को संकेतों या चमत्कारों से,
बल्कि सींचता है, चरवाही करता है वचनों से,
ताकि इंसान आज्ञाकारी बन सके, परमेश्वर को जान सके।
यही है लक्ष्य परमेश्वर के कार्य और वचनों का।
परमेश्वर पूर्ण करने के लिए इंसान को,
नहीं करता प्रयोग संकेतों, चमत्कारों का।
Hindi Christian Song | परमेश्वर ख़ामोशी से प्रबंध करता है हर एक का | The Grace of God Is Great
परमेश्वर हर जगह, हर वक्त, हर इंसान की ज़रूरत पूरी करता है।
किस तरह लोगों के ख़्याल, और दिल बदलते हैं, वह नज़र रखता है।
उन्हें दिलासा देता है, जोश भरता है और राह दिखलाता है।
जो उसे चाहता है, उसका अनुसरण करता है,
परमेश्वर कोई कसर नहीं रखता, वो अपनी दुआएं बरसाता है।
Hindi Gospel Song | समय जो गँवा दिया कभी वापस न आएगा | The Exhortations of God's Words in the Last Days
जागो भाइयो! जागो बहनो!
परमेश्वर का दिन विलम्ब नहीं करेगा।
वक्त जीवन है, वक्त को पकड़ने से बचता जीवन है।
समय अब दूर नहीं है!
इम्तहान में गर हो गए नाकाम,
रट सकते हो, दे सकते हो तुम फिर इम्तहान।
जान लो अच्छी तरह से तुम,
देरी न करेगा दिन परमेश्वर का मगर।
अपने परमेश्वर में, अपने उद्धारक में आस्था रखो!
वही है तुम्हारा सर्वशक्तिमान!
हर इंसान देखता है प्रकाश फिर परमेश्वर के प्रकाश में,
हर इंसान लेता है आनंद अच्छी चीज़ों का, परमेश्वर के वचनों में।
पूरब से आता है परमेश्वर, वहीं से है परमेश्वर।
चमकाता है अपनी गौरवमय ज्योति परमेश्वर
और चमकते हैं सभी देश रोशनी में।
सभी लाये गए हैं रोशनी में, अंधकार में कोई रहा नहीं है।
राज्य में मानव और परमेश्वर, अपार आनंद में रहते हैं।
मानव के धन्य जीवन के लिए, जलस्रोत नृत्य करते हैं।
Best Hindi Christian Music 2018 | "देहधारी परमेश्वर को किसने जाना है"
चूँकि हो तुम एक नागरिक परमेश्वर के घराने के,
चूँकि हो तुम निष्ठावान परमेश्वर के राज्य में,
फिर जो कुछ भी तुम करते
हो उसे जरूर खरा उतरना चाहिए परमेश्वर के मानकों पर,
उन मानकों पर उतरे खरा जो हैं अपेक्षित परमेश्वर द्वारा।
परमेश्वर कहता है कि तुम ना बन जाओ एक घुमक्कड़ बादल,
लेकिन कहता है कि तुम बनो बर्फ जो है चमचमाती,
इसके सार और उससे बढ़कर इसके मूल्य को करो धारण।
The Salvation of God | Hindi Christian Music | "इंसान के लिए परमेश्वर के प्रबंध के मायने"
प्रबंधन ईश्वर का ऐसे लोगों को प्राप्त करने के लिए है
जो उसके अधीन रहें और आराधना करें।
यह मानवजाति, शैतान द्वारा भ्रष्ट की हुई,
अब और उसे पिता जैसे नहीं देखती।
वे जानते हैं उसका बुरा चेहरा, त्यागते हैं
और स्वीकारते हैं ईश्वर का न्याय और ताड़ना।
वे जानते हैं क्या बुरा है, और वो पवित्र से कैसे जुदा है।
Walk in the Love of God | Hindi Christian Music | "परमेश्वर अपनी उम्मीद रखता है पूरी तरह इंसान पर"
प्रारंभ से लेकर आजतक,
बस इंसान ही कर पाया बात परमेश्वर से।
उसके बनाए गए सभी जीवित प्राणियों के बीच,
बस इंसान ही कर पाता है बात परमेश्वर से।
इंसान सुनता है कानों से और देखता है आँखों से,
सोच और भाषा के साथ है उसके पास इच्छा की आज़ादी।
इंसान के पास हैं सभी क्षमताएं ज़रूरी
परमेश्वर को सुनने के लिए, उसकी इच्छा समझने के लिए,
परमेश्वर का आदेश स्वीकारने के लिए,
परमेश्वर के दिए आदेश को अपनाने के लिए।
Latest Hindi Gospel Music | "कोई ताकत आड़े आ नहीं सकती उस लक्ष्य के जो हासिल करना चाहता है परमेश्वर"
परमेश्वर अब फिर आया है जगत में अपना कार्य करने।
अधिनायकों की विशाल सभा उसका पहला पड़ाव है:
चीन-मज़बूत गढ़ है नास्तिकता का, गढ़ है नास्तिकता का।
अपनी बुद्धि और सामर्थ से पा लिया है लोगों के एक समूह को परमेश्वर ने।
इस समय के दरमियाँ पीछा करता है उसका हर तरह से,
चीन का सत्ताधारी दल।
वो सह रहा है दुख-दर्द, न आरामगाह है न कोई आसरा है।
फिर भी, वो उस काम में लगा है, जो काम करना है उसे,
जो काम करना है उसे: अपनी वाणी सुनाना और सुसमाचार फैलाना।
New Hindi Christian Song 2018 | "अंत के दिनों में देहधारी परमेश्वर मुख्यत: वचन का कार्य करता है"
अंत के दिनों का देहधारी परमेश्वर
अनुग्रह के युग का अंत करता है, वचन को व्यक्त करता है,
वचन जो इंसान को, पूर्ण और प्रबुद्ध करता है,
वचन जो इंसान के दिल से परमेश्वर की, अज्ञात धारणा दूर करता है।
यीशु ने जो किया, वो काम अलग था।
उसने किये चमत्कार, और जो थे बीमार, उनका किया उपचार,
किया स्वर्ग के राज्य के, सुसमाचार का प्रचार,
और चढ़ गया सूली पे, करने लोगों का उद्धार।
God Is Love | Hindi Christian Song | "परमेश्वर के देहधारण से ही इंसान उसका विश्वासपात्र बन सकता है"
जब परमेश्वर बनाता है खुद को विनम्र
और देहधारण कर रहता है इंसानों के बीच,
तभी इंसां बन सकते हैं उसके हमराज़,
और हो सकती है दोस्ती उनके बीच।
जब परमेश्वर बनाता है खुद को विनम्र
और देहधारण कर रहता है इंसानों के बीच,
तभी इंसां बन सकते हैं उसके हमराज़,
और हो सकती है दोस्ती उनके बीच।
New Hindi Christian Song 2018 | अंतिम दिनों का मसीह लाता है राज्य का युग
अंतिम दिनों का मसीह लाता है राज्य का युग
ओ ईश्वर!
जब मानव जगत में यीशु आया,
व्यवस्था के युग को समाप्त कर, अनुग्रह का युग लाया।
बना फिर देहधारी अंतिम दिनों में परमेश्वर।
अनुग्रह के युग को समाप्त कर, राज्य का युग लाया।
ओ ईश्वर! ओ ईश्वर!
परमेश्वर का दूजा देहधारण है जिन्हें स्वीकार
वे राज्य के युग में ले जाये जायेंगे, और उसकी रहनुमाई पायेंगे।
मानवता की मुक्ति ख़ातिर यीशु ने उनके संग रहकर काम किया,
मानव के पापों की ख़ातिर ख़ुद अपना बलिदान किया।
फिर भी गया न मानव का खोटा स्वभाव।
ओ ईश्वर! ओ ईश्वर!