2019/09/09

God Hopes to Gain Man's True Faith and Love for Him



Hindi Gospel Song | परमेश्वर स्वयं के लिए इंसान की सच्ची आस्था और प्रेम पाने की करता है आशा
परमेश्वर करता है आशा, जब तुम समझो,
उसके सच्चे रूप को,
तुम हो जाओगे उनके और करीब;
सच्चे दिल से समझोगे उनके प्रेम को,
इंसानियत के लिए उनकी चिंता की करोगे सच्ची तारीफ़;
अपने दिल को सौंप दोगे उनके हाथ में,
न रहेगा शंका न होगा कोई संदेह उनके बारे में,
इंसान के लिए वो सब कुछ करते हैं, लेकिन चुपके से,
उनकी सच्चाई, निष्ठा और प्यार मिलता है इंसान को चुपके से।
वह अपने किये पर कभी नहीं पछताता है,
न इंसान से मांगता है नेकी का बदला और न करता है उनसे कुछ मिलने की आशा।
वह जो कुछ भी करता उसमें सच्ची आस्था और प्यार ही उसकी इकलौती मुराद है।
जब तुम्हारा दिल सच में पहचानता है परमेश्वर का स्वभाव
और उसके सार के लिए तुममें हो बड़ी सराहना,
तुम महसूस करोगे परमेश्वर को बिल्कुल अपने करीब,
तुम महसूस करोगे परमेश्वर को बिल्कुल अपने करीब।

अनुशंसित:परमेश्वर के भजन - चुने हुए भजनों को सूची - परमेश्वर प्रेम को ब्यक्त करना




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Hindi Christian Song | सिर्फ़ वही प्रवेश करेंगे  अंतिम विश्राम में जो हो चुके हैं पवित्र उतरी है आदम हव्वा से, लेकिन भविष्य की म...