2018/06/24

Hindi Christian Song | Bow Down to Worship God | "परमेश्वर का भय मानने से ही बुराई दूर रह सकती है"

Hindi Christian Song | Bow Down to Worship God | "परमेश्वर का भय मानने से ही बुराई दूर रह सकती है"

परमेश्वर का भय मानने से ही बुराई दूर रह सकती है परमेश्वर का स्वभाव प्रतापी है और क्रोध से भरा है। वो मेमना नहीं है जो उसका कोई भी वध कर दे। वो कठपुतली नहीं है जो हो जैसा चाहे नचा ले, न वो है हवा जो कोई उसपर, हुक्म चला ले। परमेश्वर का भय मानने से ही बुराई दूर रह सकती है। परमेश्वर का भय मानने से ही बुराई दूर रह सकती है। गर परमेश्वर के वजूद में सचमुच यकीं रखते हो, तो जिसमें ख़ौफ़ हो उसका, तुम ऐसा दिल रखो। परमेश्वर के सार का अपमान नहीं हो सकता, इस बात को तुम जान लो। अपमान की वजह हो सकता है कोई शब्द, विचार, मत, सिद्धांत या कोई बुरा काम। वजह हो सकता है कोई सौम्य व्यवहार, जिसे मंज़ूर करता हो सदाचार। मगर एक बार जो तुमने परमेश्वर का अपमान कर दिया, तो तुमने ख़ुद को बचाने का अवसर गँवा दिया, और तुम्हारे अंत के दिन जल्द ही आयेंगे, इसमें ना संदेह है कोई, ये बेहद ख़ौफ़नाक है। परमेश्वर का भय मानने से ही बुराई दूर रह सकती है। परमेश्वर का भय मानने से ही बुराई दूर रह सकती है। अपमान परमेश्वर का हो नहीं सकता, अगर तुम जानते नहीं, शायद तुम में भय ना हो उसका, मगर अपमान तुम करते रहोगे सर्वदा उसका। अगर तुम जानते नहीं कैसे, तो परमेश्वर का भय तुम मान नहीं सकते, परमेश्वर का भय मानने के, बुराई से दूर रहने के, पथ पर भी चल नहीं सकते। परमेश्वर का भय मानने से ही बुराई दूर रह सकती है। परमेश्वर का भय मानने से ही बुराई दूर रह सकती है। एक बार दिल में जान लिया, परमेश्वर का उल्लंघन संभव नहीं है, तो फिर जान जाओगे, परमेश्वर का भय मानने और बुराई से दूर रहने के मायने क्या हैं। परमेश्वर का भय मानने से ही बुराई दूर रह सकती है। परमेश्वर का भय मानने से ही बुराई दूर रह सकती है। परमेश्वर का भय मानने से ही बुराई दूर रह सकती है। परमेश्वर का भय मानने से ही बुराई दूर रह सकती है। "वचन देह में प्रकट होता है" से
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Hindi Christian Song | सिर्फ़ वही प्रवेश करेंगे  अंतिम विश्राम में जो हो चुके हैं पवित्र उतरी है आदम हव्वा से, लेकिन भविष्य की म...