2018/08/18

Best Hindi Christian Music 2018 | "देहधारी परमेश्वर को किसने जाना है"

Best Hindi Christian Music 2018 | "देहधारी परमेश्वर को किसने जाना है"

चूँकि हो तुम एक नागरिक परमेश्वर के घराने के, चूँकि हो तुम निष्ठावान परमेश्वर के राज्य में, फिर जो कुछ भी तुम करते हो उसे जरूर खरा उतरना चाहिए परमेश्वर के मानकों पर, उन मानकों पर उतरे खरा जो हैं अपेक्षित परमेश्वर द्वारा। परमेश्वर कहता है कि तुम ना बन जाओ एक घुमक्कड़ बादल, लेकिन कहता है कि तुम बनो बर्फ जो है चमचमाती, इसके सार और उससे बढ़कर इसके मूल्य को करो धारण। है ऐसा इसलिए क्योंकि परमेश्वर आया था पवित्र भूमि से, कमल की तरह नहीं, जिसका है केवल एक नाम, है केवल एक नाम लेकिन है नहीं कोई सार। क्योंकि यह आया था, कीचड़ से आया था, यह नहीं आया है पवित्र भूमि से, यह नहीं आया है पवित्र भूमि से। जब नया स्वर्ग करता है अवरोहण धरती पर, और जब नई धरती फैल जाती है आसमानों पर, है यही वह समय भी जब परमेश्वर औपचारिक रूप से उसका कार्य करता है मनुष्य के बीच करना शुरू। क्या है कोई मनुष्य के बीच जो जानता हो परमेश्वर को? किसने परमेश्वर के आगमन का पल देखा है? जिसने देखा है उस परमेश्वर को उसके पास केवल है नहीं एक नाम, बल्कि है उससे बढ़कर धारण कर रखा है सार? परमेश्वर उसके हाथ से सफेद बादलों को हटाता है, नज़दीक से आसमानों का अवलोकन कर रहा है। नहीं है अंतरिक्ष में ऐसा कुछ जो उसके हाथ से व्यवस्थित नहीं होता है, परमेश्वर के हाथ से व्यवस्थित। सब कुछ होता है परमेश्वर के हाथ से व्यवस्थित। परमेश्वर के पराक्रमी उद्यम को करने पूरा ऐसा कोई नहीं जो नहीं दे रहा है योगदान। परमेश्वर धरती पर लोगों से कभी बहुत कुछ नहीं है मांगता, क्योंकि परमेश्वर हमेशा रहा है एक व्यावहारिक परमेश्वर, क्योंकि परमेश्वर ने मनुष्य बनाया, और है जानता है मनुष्य को पूरी तरह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर, वह है सर्वशक्तिमान परमेश्वर। वह जानता है पूरी अच्छी तरह, वह है। वह जानता है पूरी अच्छी तरह, वह है। "वचन देह में प्रकट होता है" से
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Hindi Christian Song | सिर्फ़ वही प्रवेश करेंगे  अंतिम विश्राम में जो हो चुके हैं पवित्र उतरी है आदम हव्वा से, लेकिन भविष्य की म...