2019/06/20

सम्राट की तरह शासन करता है सर्वशक्तिमान परमेश्वर



  • परमेश्वर के वचनों का एक भजन
  • सम्राट की तरह शासन करता है सर्वशक्तिमान परमेश्वर
  •  I
  • कितना सुंदर! उसके कदम हैं ज़ैतून के पर्वत पर।
  • सुनो, मिलकर गाते ऊँचे सुर में हम पहरेदार,
  • लौट आया सिय्योन में परमेश्वर
  • देख चुके हम यरूशलेम का सूनापन!
  • मिलकर गाएँ, गाएँ ख़ुशी से हम अब,
  • परमेश्वर ने हमें आराम दिया और यरूशलेम का उद्धार किया।
  • दिखलाता पवित्र भुजा अपनी परमेश्वर सकल देशों के सम्मुख,
  • सच में जैसा है वैसा दिखता परमेश्वर।
  • देखते परमेश्वर द्वारा उद्धार लोग सारे धरती पर।
  • बाँध लिया है मज़बूती से तेरे प्यार ने हमें परमेश्वर,
  • वेधता पूरी तरह तेरा पवित्र वचन हमें परमेश्वर।
  • धन्यवाद तेरा, स्तुति करें हम तेरी सर्वशक्तिमान परमेश्वर!
  • राज करता सब पर राजा की तरह, राज करता अनंत पिता,
  • शांति-युवराज, हमारा परमेश्वर।
  • II
  • सर्वशक्तिमान परमेश्वर के सिंहासन से,
  • भेजे गये हैं सात आत्माएँ गिरजाघर में हर तरफ़।
  • उजागर हुए हैं रहस्य तेरे। अपने महिमा-सिंहासन पर करता है शासन तू।
  • न्याय और धार्मिकता से, मज़बूत करता अपना राज्य तू।
  • सभी देश होते नत-मस्तक तेरे सामने
  • सच में जैसा है वै सा दिखता सर्वशक्तिमान परमेश्वर।
  • देखते परमेश्वर द्वारा उद्धार लोग सारे धरती पर।
  • बाँध लिया है मज़बूती से तेरे प्यार ने हमें परमेश्वर,
  • वेधता पूरी तरह तेरा पवित्र वचन हमें परमेश्वर।
  • धन्यवाद तेरा, स्तुति करें हम तेरी सर्वशक्तिमान परमेश्वर!
  • राज करता सब पर राजा की तरह, राज करता अनंत पिता,
  • शांति-युवराज, हमारा परमेश्वर।
  • III
  • घेरता है अंधेरा सारी धरती को, ढकता है हर इंसान को।
  • लेकिन परमेश्वर, प्रकट होकर, चमकाता तू अपनी रोशनी हम पर,
  • दिखाई देती है तेरी महिमा हम में।
  • देश और सम्राट सारे आते हैं तेरी रोशनी में।
  • अपनी नज़रें उठाकर देखता है तू।
  • जमा होते हैं तेरे चारों ओर दूर से आकर बेटे तेरे।
  • आती हैं तेरी बेटियां भी, समा जाती हैं बाहों में तेरी।
  • अगुवाई करता है तू हमारी अपने राज्य-पथ पर।
  • देखते परमेश्वर द्वारा उद्धार लोग सारे धरती पर।
  • बाँध लिया है मज़बूती से तेरे प्यार ने हमें परमेश्वर,
  • वेधता पूरी तरह तेरा पवित्र वचन हमें परमेश्वर।
  • धन्यवाद तेरा, स्तुति करें हम तेरी सर्वशक्तिमान परमेश्वर!
  • राज करता सब पर राजा की तरह, राज करता अनंत पिता,
  • शांति-युवराज, हमारा परमेश्वर।
  • सच्चे, शांत वफ़ादार हृदय से,
  • देखते तेरी ओर हम, देते गवाही तेरी,
  • ऊँचा उठाते तुझे, करते स्तुति तेरी।
  • बनाते हैं हम ख़ुद को संगठित सामंजस्य से।
  • बना दे तू ऐसा हमें जैसा लगे अच्छा तुझे,
  • उपयुक्त हों हम तेरे उपयोग के लिये।
  • तेरी इच्छा पूरी हो धरती पर, रोक न पाए जिसे कोई शक्ति, जिसे कोई शक्ति।
  • IV
  • शिथिल कर दिया है राजाओं का कमरबंद तूने।
  • खुल जाएँगे द्वार उनके शहरों के, और फिर कभी बंद न होंगे तेरे लिये।
  • क्योंकि आ चुका है सामने चमकता महिमा-प्रकाश तेरा।
  • धन्यवाद तेरा, स्तुति करें हम तेरी सर्वशक्तिमान परमेश्वर!
  • राज करता सब पर राजा की तरह, राज करता अनंत पिता,
  • शांति-युवराज, हमारा परमेश्वर।
  • धन्यवाद तेरा, स्तुति करें हम तेरी सर्वशक्तिमान परमेश्वर!
  • राज करता सब पर राजा की तरह, राज करता अनंत पिता,
  • शांति-युवराज, हमारा परमेश्वर, हमारा परमेश्वर।
  •  
  •      "वचन देह में प्रकट होता है" से    
  •                  स्रोत: सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया-परमेश्वर के भजन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Hindi Christian Song | सिर्फ़ वही प्रवेश करेंगे  अंतिम विश्राम में जो हो चुके हैं पवित्र उतरी है आदम हव्वा से, लेकिन भविष्य की म...