अंतिम दिनों के मसीह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अंतिम दिनों के मसीह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

2019/06/20

सम्राट की तरह शासन करता है सर्वशक्तिमान परमेश्वर



  • परमेश्वर के वचनों का एक भजन
  • सम्राट की तरह शासन करता है सर्वशक्तिमान परमेश्वर
  •  I
  • कितना सुंदर! उसके कदम हैं ज़ैतून के पर्वत पर।
  • सुनो, मिलकर गाते ऊँचे सुर में हम पहरेदार,
  • लौट आया सिय्योन में परमेश्वर
  • देख चुके हम यरूशलेम का सूनापन!
  • मिलकर गाएँ, गाएँ ख़ुशी से हम अब,
  • परमेश्वर ने हमें आराम दिया और यरूशलेम का उद्धार किया।
  • दिखलाता पवित्र भुजा अपनी परमेश्वर सकल देशों के सम्मुख,
  • सच में जैसा है वैसा दिखता परमेश्वर।
  • देखते परमेश्वर द्वारा उद्धार लोग सारे धरती पर।

2019/06/10

तुम सच्चे और झूठे मार्गों में, और सच्ची और झूठी कलीसियाओं में अंतर कैसे बता सकते हो?



परमेश्वर के प्रासंगिक वचन:
सच्चे मार्ग की तलाश करने में सबसे बुनियादी सिद्धान्त क्या है? तुम्हें देखना होगा कि क्या इसमें पवित्र आत्मा का कार्य है कि नहीं, क्या ये वचन सत्य की अभिव्यक्ति हैं या नहीं, किसके लिए गवाही देनी है, और यह तुम्हारे लिए क्या ला सकता है। सच्चे मार्ग और गलत मार्ग के मध्य अंतर करने के लिए बुनियादी ज्ञान के कई पहलुओं की आवश्यकता होती है, जिनमें सबसे बुनियादी है यह बताना कि क्या इसमें पवित्र आत्मा का कार्य है या नहीं।

2019/02/02

प्रश्न 22: प्रभु यीशु ने कहा: "परन्तु जो कोई उस जल में से पीएगा जो मैं उसे दूँगा, वह फिर अनन्तकाल तक प्यासा न होगा; वरन् जो जल मैं उसे दूँगा, वह उसमें एक सोता बन जाएगा जो अनन्त जीवन के लिये उमड़ता रहेगा।" (यूहन्ना 4:14)। अधिकांश लोग सोचते हैं कि प्रभु यीशु ने हमें पहले से ही अनन्त जीवन का मार्ग प्रदान किया है, लेकिन मैंने सर्वशक्तिमान परमेश्वर के इन वचनों को पढ़ा है: "केवल अंतिम दिनों का मसीह ही मनुष्य को अनन्त जीवन का मार्ग दे सकता है।" यह सब क्या है? यह क्यों कहता है कि आखिरी दिनों का मसीह ही मनुष्य को अनन्त जीवन का मार्ग दे सकता है?

प्रश्न 22: प्रभु यीशु ने कहा: "परन्तु जो कोई उस जल में से पीएगा जो मैं उसे दूँगा, वह फिर अनन्तकाल तक प्यासा न होगा; वरन् जो जल मैं उसे दूँगा, वह उसमें एक सोता बन जाएगा जो अनन्त जीवन के लिये उमड़ता रहेगा।" (यूहन्ना 4:14)। अधिकांश लोग सोचते हैं कि प्रभु यीशु ने हमें पहले से ही अनन्त जीवन का मार्ग प्रदान किया है, लेकिन मैंने सर्वशक्तिमान परमेश्वर के इन वचनों को पढ़ा है: "केवल अंतिम दिनों का मसीह ही मनुष्य को अनन्त जीवन का मार्ग दे सकता है।" यह सब क्या है? यह क्यों कहता है कि आखिरी दिनों का मसीह ही मनुष्य को अनन्त जीवन का मार्ग दे सकता है?

उत्तर:
अनंत जीवन का मार्ग क्या है वास्तव में इसे जानने के लिए, हमें पहले यह जानना चाहिए कि अनंत जीवन का मार्ग आता कहाँ से है। हम सब जानते हैं कि जब भी परमेश्वर देहधारी बनते हैं वे गवाही देते हैं कि वह सत्य, मार्ग और जीवन हैं। यह सबूत ये साबित करने के लिए पर्याप्त है कि केवल मसीह अनंत जीवन का मार्ग व्यक्त कर सकते हैं। चूँकि मसीह देहधारी परमेश्वर का प्रकटन हैं, चूँकि वह वो देह हैं जिसे परमेश्वर के आत्मा द्वारा धारण किया जाता है, इसका अर्थ है कि मसीह का सार परमेश्वर का सार है, और कि मसीह स्वयं सत्य, मार्ग और जीवन हैं। इसलिए, केवल मसीह सत्य व्यक्त कर सकते हैं, केवल वही छुटकारे और मानवजाति के बचाव के कार्य को अंजाम देने में सक्षम हैं। यह निश्चित है। इससे फ़र्क नहीं पड़ता कि परमेश्वर किस युग में देहधारी बनते हैं, मसीह का सार कभी नहीं बदलेगा।

2018/08/21

केवल अंतिम दिनों का मसीह ही मनुष्य को अनन्त जीवन का मार्ग दे सकता है

जीवन का मार्ग कोई साधारण चीज़ नहीं है जो चाहे कोई भी प्राप्त कर ले, न ही इसे सभी के द्वारा आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। यह इसलिए कि जीवन केवल परमेश्वर से ही आता है, कहने का अर्थ है कि केवल स्वयं परमेश्वर ही जीवन के तत्व का अधिकारी है, स्वयं परमेश्वर के बिना जीवन का मार्ग नहीं है, और इसलिए केवल परमेश्वर ही जीवन का स्रोत है, और जीवन के जल का सदा बहने वाला सोता है। जब से उसने संसार को रचा है, परमेश्वर ने बहुत सा कार्य जीवन को महत्वपूर्ण बनाने के लिये किया है, बहुत सारा कार्य मनुष्य को जीवन प्रदान करने के लिए किया है और बहुत अधिक मूल्य चुकाया है ताकि मनुष्य जीवन को प्राप्त करे, क्योंकि परमेश्वर स्वयं ही अनन्त जीवन है, और वह स्वयं ही वह मार्ग है जिससे मनुष्य नया जन्म लेता है।

Hindi Christian Song | सिर्फ़ वही प्रवेश करेंगे  अंतिम विश्राम में जो हो चुके हैं पवित्र उतरी है आदम हव्वा से, लेकिन भविष्य की म...