- परमेश्वर के वचनों का एक भजन
- सम्राट की तरह शासन करता है सर्वशक्तिमान परमेश्वर
- I
- कितना सुंदर! उसके कदम हैं ज़ैतून के पर्वत पर।
- सुनो, मिलकर गाते ऊँचे सुर में हम पहरेदार,
- लौट आया सिय्योन में परमेश्वर।
- देख चुके हम यरूशलेम का सूनापन!
- मिलकर गाएँ, गाएँ ख़ुशी से हम अब,
- परमेश्वर ने हमें आराम दिया और यरूशलेम का उद्धार किया।
- दिखलाता पवित्र भुजा अपनी परमेश्वर सकल देशों के सम्मुख,
- सच में जैसा है वैसा दिखता परमेश्वर।
- देखते परमेश्वर द्वारा उद्धार लोग सारे धरती पर।
परमेश्वर के प्रासंगिक वचन:
सच्चे मार्ग की तलाश करने में सबसे बुनियादी सिद्धान्त क्या है? तुम्हें देखना होगा कि क्या इसमें पवित्र आत्मा का कार्य है कि नहीं, क्या ये वचन सत्य की अभिव्यक्ति हैं या नहीं, किसके लिए गवाही देनी है, और यह तुम्हारे लिए क्या ला सकता है। सच्चे मार्ग और गलत मार्ग के मध्य अंतर करने के लिए बुनियादी ज्ञान के कई पहलुओं की आवश्यकता होती है, जिनमें सबसे बुनियादी है यह बताना कि क्या इसमें पवित्र आत्मा का कार्य है या नहीं।