2019/06/24

परमेश्वर उन्हें आशीष देता है जो ईमानदार हैं



  • परमेश्वर के वचनों का एक भजन
  • परमेश्वर उन्हें आशीष देता है जो ईमानदार हैं
  •  I
  • जब तुम ईश्वर को देते हो दिल और उसे धोखा नहीं देते हो,
  • जब तुम खुद से ऊँचे या नीचे लोगों को कभी नहीं छलते हो,
  • जब ईश्वर के प्रति साफ़दिल हो सब चीज़ों में,
  • जब तुम ईश्वर की चापलूसी वाले काम न करो,
  • है ये बनना ईमानदार।
  • ईमानदारी है अपने कार्यों और वचनों से अशुद्धि को दूर रखना,
  • और न ईश्वर न लोगों को ठगना।
  • ईमानदारी है अपने कार्यों और वचनों से अशुद्धि को दूर रखना,
  • और न ईश्वर न लोगों को ठगना।
  • यही है ईमानदारी, ओ, यही है ईमानदारी।
  • II
  • यदि तुम्हारे वचन बहानों से भरे हों, भरे हों व्यर्थ स्पष्टीकरणों से,
  • तो तुम सच्चाई का अभ्यास नहीं कर रहे, ना ही तुम करना चाहते हो।
  • प्रकाश और मोक्ष कैसे पाओगे तुम अगर अपने राज़ न खोलो?
  • यदि तुम सच्चाई का मार्ग खोज प्रसन्न होते हो,
  • तो सदा तुम प्रकाश में जियोगे।
  • ईमानदारी है अपने कार्यों और वचनों से अशुद्धि को दूर रखना,
  • और न ईश्वर न लोगों को ठगना।
  • ईमानदारी है अपने कार्यों और वचनों से अशुद्धि को दूर रखना,
  • और न ईश्वर न लोगों को ठगना।
  • यही है ईमानदारी, ओ, यही है ईमानदारी।
  • III
  • यदि चाहते हो ईश्वर के घर में सेवा करना,
  • मेहनत से, फ़ायदे के उम्मीद के बिन,
  • तो तुम परमेश्वर के एक वफ़ादार संत हो जिसे केवल है ईमानदार बनना।
  • यदि ईश्वर की गवाही के लिए तुम अपना जीवन दो,
  • यदि चाहते हो उसे खुश करना बिन अपने बारे में सोचे,
  • पोषित तुम्हे प्रकाश करेगा, और जियोगे उसके राज्य में हमेशा।
  • ईमानदारी है अपने कार्यों और वचनों से अशुद्धि को दूर रखना,
  • और न ईश्वर न लोगों को ठगना।
  • ईमानदारी है अपने कार्यों और वचनों से अशुद्धि को दूर रखना,
  • और न ईश्वर न लोगों को ठगना।
  • यही है ईमानदारी, ओ, यही है ईमानदारी।
  •  
  • "वचन देह में प्रकट होता है" से
  • स्रोत: सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया
  • अनुशंसित: प्रार्थना का महत्व - प्रार्थना की उपेक्षा न करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Hindi Christian Song | सिर्फ़ वही प्रवेश करेंगे  अंतिम विश्राम में जो हो चुके हैं पवित्र उतरी है आदम हव्वा से, लेकिन भविष्य की म...