2019/06/23

परमेश्वर की एकमात्र ख़्वाहिश धरती पर



  • परमेश्वर के वचनों का एक भजन
  • परमेश्वर की एकमात्र ख़्वाहिश धरती पर
  •  
  • देहधारण किया है परमेश्वर ने इस बार,
  • निमंत्रण पर
  • इंसान के हालात को देखकर,
  • आपूर्ति करने इंसान को उसकी, जिसकी उसे ज़रूरत है।
  • I
  • आ रहा है वो हर इंसान को,
  • चाहे इंसान की काबिलियत या परवरिश कुछ भी हो,
  • परमेश्वर के वचन दिखाने,
  • उनमें परमेश्वर के अस्तित्व और
  • परमेश्वर की अभिव्यक्ति को दिखाने,
  • वचनों से परमेश्वर की पूर्णता को स्वीकार कराने।
  • उम्मीद है परमेश्वर को
  • बदलेगा विचार और धारणाएँ इंसान अपनी,
  • ताकि बस जाए मज़बूती से परमेश्वर का सच्चा चेहरा
  • इंसान के दिल की गहराइयों में।
  • यही एकमात्र ख़्वाहिश है धरती पर परमेश्वर की,
  • ख़्वाहिश है धरती पर परमेश्वर की।
  • II
  • हो सकती है प्रकृति महान इंसान की,
  • हो सकता है अधम सार इंसान का,
  • कैसे भी रहे हों कर्म उसके अतीत में,
  • ग़ौर करता नहीं इन सब पर परमेश्वर।
  • नई छवि बना सके अपने दिल में उसकी,
  • उम्मीद करता है ये इंसान से परमेश्वर।
  • उम्मीद है परमेश्वर को
  • बदलेगा विचार और धारणाएँ इंसान अपनी,
  • ताकि बस जाए मज़बूती से परमेश्वर का सच्चा चेहरा,
  • इंसान के दिल की गहराइयों में।
  • यही एकमात्र ख़्वाहिश है धरती पर परमेश्वर की।
  • III
  • इंसानियत का सार इंसान जानेगा,
  • और वो अपना नज़रिया बदलेगा,
  • उम्मीद करता है इंसान से परमेश्वर।
  • गहराई से चाहेगा उसे इंसान,
  • शाश्वत लगाव रखेगा उससे इंसान,
  • उम्मीद करता है इंसान से परमेश्वर।
  • बस इतना ही चाहता है इंसान से परमेश्वर

  • "वचन देह में प्रकट होता है" से
  •                  स्रोत: सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया
  •                  अनुशंसितपरमेश्वर के भजन - नये युग में स्तुति - प्रभु की वापसी का स्वागत करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Hindi Christian Song | सिर्फ़ वही प्रवेश करेंगे  अंतिम विश्राम में जो हो चुके हैं पवित्र उतरी है आदम हव्वा से, लेकिन भविष्य की म...