2019/06/05

परमेश्वर द्वारा इस्तेमाल के योग्य कैसे हों



  • परमेश्वर के वचनों का एक भजन
  • पूर्ण किये जाने के लिये परमेश्वर से सामान्य संबंध बनाओ
  •  I
  • जब रिश्ता सामान्य होगा तुम्हारा परमेश्वर से,
  • तभी तुम पा सकोगे पूर्णता परमेश्वर से,
  • तब तुम्हारे अंदर परमेश्वर का अनुशासन, शुद्धिकरण
  • और काट-छाँट लाएगा मनचाहा परिणाम।
  • अपने दिल में जगह रख पाते हो तुम परमेश्वर के लिये,
  • नहीं खोजते फ़ायदे अपने, नहीं सोचते भविष्य के बारे में।
  • बल्कि उठाते हो भार जीवन में प्रवेश का,
  • समर्पित होते हो परमेश्वर के कार्य को, अनुसरण करते उसके सत्य का।
  • इस तरह, ग़लत नहीं लक्ष्य तुम्हारे,
  • सामान्य हैं परमेश्वर से रिश्ते तुम्हारे।
  • रिश्ते ठीक करना परमेश्वर से,
  • प्रवेश का पहला कदम है आत्मिक सफ़र में।
  • हालाँकि परमेश्वर के हाथ में है नियति इंसान की,
  • पूर्व-निर्धारित है, अपने आप बदली जा नहीं सकती,
  • पूर्ण किये जा सकते हो तुम
  • या हासिल हो सकते हो परमेश्वर को तुम,
  • निर्भर है इस बात पर,
  • रिश्ते सामान्य हैं या नहीं तुम्हारे परमेश्वर से।
  • II
  • शायद कमज़ोर हैं या आज्ञाकारी नहीं हैं कुछ हिस्से तुम्हारे,
  • लेकिन अगर नज़रिया ठीक है, मंशा सही है तुम्हारी,
  • परमेश्वर से अगर रिश्ता ठीक रखा है तुमने,
  • तब परमेश्वर के हाथों पूर्ण बनाए जाने के काबिल होगे तुम।
  • III
  • अगर परमेश्वर से तुम्हारे संबंध ठीक न होंगे,
  • अगर अपने परिवार या देह के लिये ही काम करोगे,
  • कितनी भी कड़ी मेहनत कर लो,
  • किसी काम की न होगी ये, ज़ाया हो जाएगी सब।
  • अगर परमेश्वर से तुम्हारे संबंध सामान्य होंगे,
  • तो अच्छी बात है ये,
  • हर चीज़ सही और ठीक हो जाएगी।
  • सिर्फ़ ये देखता है परमेश्वर
  • क्या परमेश्वर में आस्था का नज़रिया तुम्हारा सही राह पर है:
  • किसमें विश्वास है तुम्हारा, किसके लिये विश्वास है,
  • और क्यों तुम्हें विश्वास है।
  • अगर तुम देख पाओ, समझ पाओ साफ़ तौर पर इन्हें,
  • विचार अपने सही कर पाओ, अमल में ला पाओ,
  • तो विकसित होगा जीवन तुम्हारा, सही राह पर होगे तुम।
  •  
  • "वचन देह में प्रकट होता है" से
  • अनुशंसित:Hindi prayer song will tell you what the true prayer is.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Hindi Christian Song | सिर्फ़ वही प्रवेश करेंगे  अंतिम विश्राम में जो हो चुके हैं पवित्र उतरी है आदम हव्वा से, लेकिन भविष्य की म...