2019/06/06

परमेश्वर है मनुष्य का अनंत सहारा



  • परमेश्वर के वचनों का एक भजन
  • परमेश्वर है मनुष्य का अनंत सहारा
  •  
  • I
  • फिर जी उठा यीशु मगर,
  • था इन्सान के साथ उसका काम और दिल।
  • अपने प्रकटन के ज़रिये उसने इन्सान को बताया
  • रूप चाहे हो जो भी, पर रहेगा वो उनके साथ ही।
  • वो चलेगा उनके साथ,
  • रहेगा साथ वो हर जगह, हर समय,
  • करेगा आपूर्ति और चरवाही, देगा उन्हें खुद को देखने और छूने,
  • ताकि न हों असहाय वे फिर कभी, वे फिर कभी।
  • अपने पुनरुत्थान के बाद यीशु ने दिखाई
  • इन्सान के लिए परमेश्वर की आशा और चिंता,
  • और दिखाया कि परमेश्वर करता इन्सान की परवाह और उसे है संजोता।
  • यह तो है पहले जैसा, और कभी नहीं है बदला।
  • II
  • यीशु चाहता था कि लोग जानें
  • कि नहीं हैं वे इस दुनिया में अकेले।
  • उनकी परवाह करता परमेश्वर, है वो उनके साथ में,
  • उस पर वे सदा आसरा रख सकते हैं।
  • अपने हर अनुयायी का वो परिवार है।
  • परमेश्वर के आसरे, इन्सान न कमज़ोर, न अकेला है।
  • जो उसे पाप-बलि के रूप में स्वीकार करते हैं।
  • वो पाप के बंधन में और न रहेंगे।
  • III
  • जी उठने के बाद इन्सान के वास्ते,
  • यीशु के काम देखने में लगते थे छोटे।
  • लेकिन परमेश्वर के लिए उनके अर्थ थे बड़े,
  • उनके मूल्य और महत्व भी थे बड़े।
  • परमेश्वर जो करता है आरम्भ, उसे खत्म भी वही करता है।
  • भिन्न चरण और योजनायें, दिखाते हैं उसकी बुद्धि,
  • वो दिखाते हैं उसके महान कर्म और सर्वसामर्थता उसकी,
  • और दिखाते हैं उसका प्रेम और दया भी।
  • IV
  • परमेश्वर के काम में सबसे मुख्य है
  • कि वो इन्सान की बहुत परवाह करता है,
  • और उसके लिए सच में है वो चिंता से भरा।
  • ये हैं भावनाएं ऐसी जिन्हें वो अनदेखा नहीं कर सकता, कर सकता।
  • अपने पुनरुत्थान के बाद यीशु ने दिखाई
  • इन्सान के लिए परमेश्वर की आशा और चिंता,
  • और दिखाया कि परमेश्वर करता इन्सान की परवाह और उसे है संजोता।
  • यह तो है पहले जैसा, और कभी नहीं है बदला,
  • नहीं है बदला, नहीं है बदला, नहीं है बदला।
  •  
  • "वचन देह में प्रकट होता है" से
  • अनुशंसित: Hindi prayer song will tell you what the true prayer is.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Hindi Christian Song | सिर्फ़ वही प्रवेश करेंगे  अंतिम विश्राम में जो हो चुके हैं पवित्र उतरी है आदम हव्वा से, लेकिन भविष्य की म...