- परमेश्वर के वचनों का एक भजन
- सृष्टिकर्ता के अधिकार के तहत हर चीज़ अत्युत्तम है
- I
- परमेश्वर ने बनायीं हैं जो सभी चीज़ें,
- चल-अचल सभी चीज़ें,
- जैसे मछली, पक्षी, फूल और पेड़-पौधे,
- पशुधन, जंगली जीव और कीड़े-मकौड़े,
- परमेश्वर की नज़रों में वे भले थे,
- थे परमेश्वर की नजरों में, उसकी योजना के हिसाब से
- अपनी पूर्णता की चोटी पे,
- परमेश्वर चाहता था जो, उस दर्जे को वे पा चुके थे।
- II
- कदम-दर-कदम उसने काम किया,
- उसकी योजना में था जो वो सब किया।
- एक एक कर प्रकट हुईं वो चीज़ें,
- जिन्हें बनाने का उसने इरादा किया था।
- हर एक चीज़ है अभिव्यक्ति उसके अधिकार की और है उसका नतीजा।
- और इसके कारण ही, सभी प्राणी
- हैं सृष्टिकर्ता के अनुग्रह के आभारी,
- हैं सृष्टिकर्ता के अनुग्रह के आभारी।
- III
- जैसे जैसे स्पष्ट होने लगे,
- अद्भुत कर्म परमेश्वर के,
- ये जहाँ, एक एक कर भर गया
- परमेश्वर द्वारा बनाई गयी चीज़ों से।
- बदल गया ये जहाँ,
- अव्यवस्था से स्पष्टता में,
- अंधकार से उजाले में,
- स्थिरता से सजीवता में,
- मौत सी स्थिरता से, अनंत जीवन चेतना में।
- IV
- सृष्टि की सारी चीज़ों में,
- सबसे बड़ी से सबसे छोटी तक,
- छोटी से बहुत ही छोटी तक,
- नहीं थी ऐसी कोई चीज़ जो बनाई न गयी,
- परमेश्वर के अधिकार से, परमेश्वर के सामर्थ्य से।
- हर एक प्राणी के अस्तित्व के पीछे,
- थी एक अनूठी, निहित ज़रूरत और महत्व।
- चाहे हो कोई भी रूप या आकार उनका,
- उसके अधिकार के तहत ही अस्तित्व है सभी का।
- V
- सृष्टिकर्ता के अधिकार में,
- सभी प्राणी उसकी प्रभुता के लिए नई धुन बजायेंगे, बजायेंगे,
- नये दिन के उसके कार्य से पर्दा उठाएंगे, उठाएंगे।
- और इसी क्षण में,
- अपने प्रबन्धन के कार्य में,
- सृष्टिकर्ता खोलेगा नया पन्ना।
- हाँ, सृष्टिकर्ता खोलेगा नया पन्ना।
- VI
- सृष्टिकर्ता द्वारा निश्चित,
- बसंत के अंकुरण, गर्मी की परिपक्वता,
- शरद की कटनी और सर्दी के संचय
- की व्यवस्था के अनुसार सभी चीज़ें,
- परमेश्वर की प्रबन्धन योजना से गूंजेंगी,
- अपने नये दिन का, नई शुरुआत का,
- नये जीवन पथक्रम का स्वागत करेंगीं।
- जल्द ही पीढ़ी दर पीढ़ी प्रजनन करेंगीं,
- ताकि परमेश्वर के अधिकार की प्रभुता के अधीन,
- वे करें स्वागत हर नये दिन का।
- सब कुछ अत्युत्तम है।
- सब कुछ अत्युत्तम है।
- "वचन देह में प्रकट होता है" से
घर
- घर
- वचन देह में प्रकट होता है
- परमेश्वर के वचन के पाठ
- सुसमाचार फिल्में
- सुसमाचार मूवी ट्रेलर
- सुसमाचार गायक मंडली
- गायक-मंडली के गीत
- राज्य एमवी सीरीज
- नृत्य और गाने के वीडियो
- परमेश्वर के वचन के भजन
- स्तुति गीत का वीडियो
- ए कैप्पेला संगीत वीडियो श्रृंखला
- गायक-मंडली से विशेष वीडियो क्लिप
- फीचर्ड मूवी चयन
- परमेश्वर की गवाही देते बीस सत्य
- सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन
सर्वशक्तिमान परमेश्वर ही एकमात्र सच्चा परमेश्वर है जिसने स्वर्ग और पृथ्वी और सभी चीजों को बनाया है
2019/07/01
सृष्टिकर्ता के अधिकार के तहत हर चीज़ अत्युत्तम है
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Hindi Christian Song | सिर्फ़ वही प्रवेश करेंगे अंतिम विश्राम में जो हो चुके हैं पवित्र उतरी है आदम हव्वा से, लेकिन भविष्य की म...
-
जीवन का मार्ग कोई साधारण चीज़ नहीं है जो चाहे कोई भी प्राप्त कर ले, न ही इसे सभी के द्वारा आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। यह इसलिए क...
-
सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन— केवल वही जो परमेश्वर को जानते हैं, उसकी गवाही दे सकते हैं यह स्वर्ग का नियम और पृथ्वी का सिद्धांत है कि...
-
Hindi Gospel Song | परमेश्वर के वचनों का एक भजन | ये है मानव-जाति जिसे प्रभु बचाना चाहते हैं मानव-जाति कुचला गया, कुचला गया शैतान के...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें