परमेश्वर के शासन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
परमेश्वर के शासन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

2019/08/11

Hindi Christian Song | प्रभु की अच्छाइयां फैली हुई हैं कण-कण में

Hindi Christian Song | प्रभु की अच्छाइयां फैली हुई हैं कण-कण में


हरचीज़पर, नज़रहैप्रभुकी, आसमांसे हर चीज़ पर, अधिकार है प्रभु का, आसमां से साथ ही, इंसान का उद्धार करने भेजा है, धरती पर उसने, आसमां से। खुद तो है पर्दे के पीछे, हर समय, हर करम इंसान का पर वो देखता है कौन क्या कहता है, क्या करता है, वो सब जानता है, अपने हाथों की हथेली की तरह, इंसान को पहचानता है। गुप्त है प्रभु का ठिकाना, नभ ही है उसका बिछौना, ताकतें शैतान की, छू नहीं सकती प्रभु को कभी क्योंकि प्रभु में न्याय है, महिमा भी है, आदर्श भी। प्रभु के पांवों के नीचे, है बसा सारा जहां उसकी लीला हर तरफ है, है नज़र जाती जहां ईश्वर मानव बन के मानवों के बीच चला है कडवे और मीठे उसने भी चखे हैं, दुनिया के सब ज़ायके; लेकिन मानव ईश्वर की सच्चाई को जाने नहीं हर तरफ मौजूद था प्रभु, फिर भी वो माने नहीं. क्योंकि वो खामोश था और उसने कोई जादुई करतब दिखाए नही, इसलिये, असलियत में उसे किसी ने पहचाना नहीं हैं मगर हालात अब बिल्कुल जुदा: जो कभी देखा ना सदियों से युगों से, वो ही सब करने प्रभु अब जा रहा है जो कभी सुना ना सदियों से युगों से, वो ही सब कहने प्रभु अब जा रहा है चाहता है जान ले इंसानियत ये, इंसां के चोले में वो भगवान था। चाहता है जान ले इंसानियत ये, इंसां के चोले में वो भगवान था। वचन देह में प्रगट हुआ “वचन देह में प्रकट हुआ” से

स्रोत:सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया

अनुशंसित: Hindi prayer song will tell you what the true prayer is.





2019/07/30

Hindi Christian Song | परमेश्वर के वचनों का एक भजन | कैसे परमेश्वर करते हैं सब पर राज

Hindi Christian Song | परमेश्वर के वचनों का एक भजन | कैसे परमेश्वर करते हैं सब पर राज

जिस पल तुम आये दुनिया पर, रोते हुए, उस पल से ही तुम कर्त्तव्य सारा, निभाते गए, मानते हुए परमेश्वर के हर विधान, और योजना, तुम समझ लिए, हर काम अपना, और किया शुरू इस जीवन का सफर... जो भी हो तेरा कल, या हो सफर आगे का, कोई नहीं बच सकता है, स्वर्ग के आयोजन से,

2019/07/04

अध्याय 8 विभिन्न प्रकार के लोगों और मनुष्य को की गई परमेश्वर की प्रतिज्ञा के अंत।

परमेश्वर के प्रासंगिक वचन:
क्या अब तुम समझ गए कि न्याय क्या है और सत्य क्या है? यदि तुम अब समझ गए हो, तो मैं तुम्हें न्याय के प्रति समर्पित होने के लिए प्रोत्साहित करता हूँ, अन्यथा तुम्हें कभी भी परमेश्वर की प्रशंसा पाने का या परमेश्वर द्वारा उसके राज्य में ले जाए जाने का अवसर नहीं मिलेगा। जो केवल न्याय को ग्रहण करते हैं परन्तु कभी भी शुद्ध नहीं हो सकते हैं, अर्थात्, जो न्याय के कार्य के मध्य ही भाग जाते हैं, वे हमेशा के लिए परमेश्वर द्वारा नफ़रत किए और अस्वीकार कर दिए जाएँगे।

2019/07/01

सृष्टिकर्ता के अधिकार के तहत हर चीज़ अत्युत्तम है



  • परमेश्वर के वचनों का एक भजन
  • सृष्टिकर्ता के अधिकार के तहत हर चीज़ अत्युत्तम है
  • I
  • परमेश्वर ने बनायीं हैं जो सभी चीज़ें,
  • चल-अचल सभी चीज़ें,
  • जैसे मछली, पक्षी, फूल और पेड़-पौधे,
  • पशुधन, जंगली जीव और कीड़े-मकौड़े,
  • परमेश्वर की नज़रों में वे भले थे,
  • थे परमेश्वर की नजरों में, उसकी योजना के हिसाब से
  • अपनी पूर्णता की चोटी पे,
  • परमेश्वर चाहता था जो, उस दर्जे को वे पा चुके थे।
  • II
  • कदम-दर-कदम उसने काम किया,
  • उसकी योजना में था जो वो सब किया।
  • एक एक कर प्रकट हुईं वो चीज़ें,
  • जिन्हें बनाने का उसने इरादा किया था।
  • हर एक चीज़ है अभिव्यक्ति उसके अधिकार की और है उसका नतीजा।
  • और इसके कारण ही, सभी प्राणी
  • हैं सृष्टिकर्ता के अनुग्रह के आभारी,
  • हैं सृष्टिकर्ता के अनुग्रह के आभारी।
  • III
  • जैसे जैसे स्पष्ट होने लगे,
  • अद्भुत कर्म परमेश्वर के,
  • ये जहाँ, एक एक कर भर गया
  • परमेश्वर द्वारा बनाई गयी चीज़ों से।
  • बदल गया ये जहाँ,
  • अव्यवस्था से स्पष्टता में,
  • अंधकार से उजाले में,
  • स्थिरता से सजीवता में,
  • मौत सी स्थिरता से, अनंत जीवन चेतना में।
  • IV
  • सृष्टि की सारी चीज़ों में,
  • सबसे बड़ी से सबसे छोटी तक,
  • छोटी से बहुत ही छोटी तक,
  • नहीं थी ऐसी कोई चीज़ जो बनाई न गयी,
  • परमेश्वर के अधिकार से, परमेश्वर के सामर्थ्य से।
  • हर एक प्राणी के अस्तित्व के पीछे,
  • थी एक अनूठी, निहित ज़रूरत और महत्व।
  • चाहे हो कोई भी रूप या आकार उनका,
  • उसके अधिकार के तहत ही अस्तित्व है सभी का।
  • V
  • सृष्टिकर्ता के अधिकार में,
  • सभी प्राणी उसकी प्रभुता के लिए नई धुन बजायेंगे, बजायेंगे,
  • नये दिन के उसके कार्य से पर्दा उठाएंगे, उठाएंगे।
  • और इसी क्षण में,
  • अपने प्रबन्धन के कार्य में,
  • सृष्टिकर्ता खोलेगा नया पन्ना।
  • हाँ, सृष्टिकर्ता खोलेगा नया पन्ना।
  • VI
  • सृष्टिकर्ता द्वारा निश्चित,
  • बसंत के अंकुरण, गर्मी की परिपक्वता,
  • शरद की कटनी और सर्दी के संचय
  • की व्यवस्था के अनुसार सभी चीज़ें,
  • परमेश्वर की प्रबन्धन योजना से गूंजेंगी,
  • अपने नये दिन का, नई शुरुआत का,
  • नये जीवन पथक्रम का स्वागत करेंगीं।
  • जल्द ही पीढ़ी दर पीढ़ी प्रजनन करेंगीं,
  • ताकि परमेश्वर के अधिकार की प्रभुता के अधीन,
  • वे करें स्वागत हर नये दिन का।
  • सब कुछ अत्युत्तम है।
  • सब कुछ अत्युत्तम है।
  •  "वचन देह में प्रकट होता है" से
अनुशंसित:परमेश्वर के भजन - चुने हुए भजनों को सूची - परमेश्वर प्रेम को ब्यक्त करना

2019/06/25

सभी चीज़ें हैं प्रकटीकरण सृष्टिकर्ता के अधिकार का



  • परमेश्वर के वचनों का एक भजन
  • सभी चीज़ें हैं प्रकटीकरण सृष्टिकर्ता के अधिकार का
  •  I
  • इस नये जहाँ में, मानवता से भी पहले,
  • सृष्टिकर्ता ने बनाया सांझ-सवेरा।
  • आकाश, धरती और सागर बनाये,
  • और बनाये घास-फूस, पेड़-पौधे सारे।
  • दिन और साल, मौसम और प्रकाश बनाये उसने
  • उस नये जीवन के लिए, जो थे जल्द ही रचे जाने वाले।
  • सृष्टिकर्ता द्वारा रची गयी हर नई चीज़,
  • थी उसके अधिकार और सामर्थ्य की अभिव्यक्ति।

2019/06/06

परमेश्वर है मनुष्य का अनंत सहारा



  • परमेश्वर के वचनों का एक भजन
  • परमेश्वर है मनुष्य का अनंत सहारा
  •  
  • I
  • फिर जी उठा यीशु मगर,
  • था इन्सान के साथ उसका काम और दिल।
  • अपने प्रकटन के ज़रिये उसने इन्सान को बताया
  • रूप चाहे हो जो भी, पर रहेगा वो उनके साथ ही।
  • वो चलेगा उनके साथ,
  • रहेगा साथ वो हर जगह, हर समय,
  • करेगा आपूर्ति और चरवाही, देगा उन्हें खुद को देखने और छूने,
  • ताकि न हों असहाय वे फिर कभी, वे फिर कभी।

2019/06/03

एकमात्र परमेश्वर का प्रभुत्व है इंसान की नियति पर



  • परमेश्वर के वचनों का एक भजन
  • एकमात्र परमेश्वर का प्रभुत्व है इंसान की नियति पर
  •  
  • I
  • तुम अपने जीवन में चाहे कितनी ही दूर तक चले हो,
  • चाहे तुम कितने ही बुज़ुर्ग हो,
  • तुम्हारी यात्रा चाहे कितनी ही शेष हो,
  • तुम्हें परमेश्वर के अधिकार को पहचानना होगा,
  • वो तुम्हारा अद्वितीय स्वामी है, इसे पूरे ईमान से स्वीकारना होगा।
  • कितनी ही बड़ी हो काबिलियत किसी की,
  • दूसरों की नियति को कोई प्रभावित कर नहीं सकता,
  • आयोजित करने, बदलने या काबू करने की तो बात ही क्या।

2019/05/27

इन्सान का जीवन पूरी तरह है परमेश्वर की प्रभुता में



  • परमेश्वर के वचनों का एक भजन
  • इन्सान का जीवन पूरी तरह है परमेश्वर की प्रभुता में
  •  
  • I
  • गर कोई इंसाँ माने बस नियति को,
  • लेकिन जान पाए नहीं,
  • गर कोई इंसाँ माने बस नियति को,
  • लेकिन पहचान पाए नहीं,
  • गर कोई इंसाँ माने बस नियति को,
  • पर समर्पण कर पाए नहीं,
  • इंसाँ की नियति पर सृष्टिकर्ता की,
  • प्रभुता को स्वीकार कर पाए नहीं,
  • तो जीवन उसका एक त्रासदी है,
  • व्यर्थ में जिया उसने अपना जीवन,
  • उसके जीवन का कोई अर्थ नहीं है,
  • वो परमेश्वर के प्रभुत्व को समर्पित नहीं हो पाता है,
  • उसके अनुसार नहीं बन पाता है,
  • जो सृजित प्राणी होने का असल अर्थ है,
  • और सृष्टिकर्ता की स्वीकृति का आनंद नहीं ले पाता है,
  • आनंद नहीं ले पाता है।

2019/04/25

सर्वशक्तिमान परमेश्वर ही एक सच्चा परमेश्वर है जो सभी चीज़ों पर शासन करता है।

अध्याय 1 तुम्हें अवश्य जानना चाहिए कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर ही एक सच्चा परमेश्वर है जिसने आकाश और पृथ्वी और वह सब कुछ बनाया है जो कुछ उन में है।

मनुष्य नहीं जानता कि ब्रह्मांड की सत्ता किसके पास है, मानवजाति की उत्पत्ति और भविष्य तो वह बिल्कुल नहीं जानती। मानवजाति सिर्फ मजबूरन इन नियमों के अधीन रहती है। न तो इससे कोई बच सकता है और न ही कोई इसे बदल सकता है, क्योंकि इन सबके मध्य और स्वर्ग में केवल एक ही शाश्वत सत्ता है जो सभी पर अपनी सम्प्रभुता रखती है। और ये वह है जिसे कभी भी मनुष्य ने देखा नहीं है, जिसे मानवजाति ने कभी जाना नहीं है, जिसके अस्तित्व में मनुष्य ने कभी भी विश्वास नहीं किया, फिर भी वही एक है जिसने मानवजाति के पूर्वजों को श्वास दी और मानवजाति को जीवन प्रदान किया। वही मानवजाति के अस्तित्व के लिए आपूर्ति और पोषण प्रदान करता है, और आज तक मानवजाति को मार्गदर्शन प्रदान करता आया है।

2019/04/21

Hindi Christian Song | बेपर्दा हो चुके हैं रहस्य सारे | The Returned Lord Has Revealed All Mysteries

Hindi Christian Song | बेपर्दा हो चुके हैं रहस्य सारे | The Returned Lord Has Revealed All Mysteries


धार्मिकता का सर्वशक्तिमान परमेश्वर – सर्वशक्तिमान! कुछ भी छुपा नहीं है तुझसे, अनंत से अनंत तक हर रहस्य, जिसे प्रकट नहीं किया किसी इंसान ने, सब ज़ाहिर है, साफ है तेरे सामने। ज़रूरत नहीं खोजने की, टटोलने की, क्योंकि ज़ाहिर है व्यक्तित्व तेरा।

Hindi Christian Song | सिर्फ़ वही प्रवेश करेंगे  अंतिम विश्राम में जो हो चुके हैं पवित्र उतरी है आदम हव्वा से, लेकिन भविष्य की म...