भजन के आॅडियो लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
भजन के आॅडियो लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

2019/07/27

अंत के दिनों में देहधारी परमेश्वर करता है परमेश्वर के प्रबन्धन का अंत




  • परमेश्वर के वचनों का एक भजन
  • अंत के दिनों में देहधारी परमेश्वर करता है परमेश्वर के प्रबन्धन का अंत
  •  
  • I
  • इंसान से बेहतर जुड़ने और उसे जीतने के लिए
  • देह में कार्य करता है, बोलता है परमेश्वर।
  • पहली बार देहधारी हुए परमेश्वर ने,
  • काम किये इंसान के छुटकारे, पाप-क्षमा के।
  • अब करने हैं काम, इंसान को जीतने और पाने के।
  •  
  • आख़िरी बार जब देहधारी होता है परमेश्वर,
  • अंत के दिनों के कामों को ख़त्म करेगा,
  • सभी लोगों को उनकी किस्मों में बांटेगा।

2019/07/24

उम्मीद करता है परमेश्वर कि इंसान उसके वचनों के प्रति निष्ठावान बन सके




  • परमेश्वर के वचनों का एक भजन
  • उम्मीद करता है परमेश्वर कि इंसान उसके वचनों के प्रति निष्ठावान बन सके
  •  
  • I
  • तुम्हारी मंज़िल और नियति तुम्हारी,
  • तुम्हें लगती है सबसे अहम।
  • ऐसा मानते हो तुम ना रहे ख़बरदार अगर
  • तो तबाह कर दोगे तुम लोग उन्हें।
  • II
  • तमाम कोशिशें तुम्हारी बेकार हैं
  • अपनी मंज़िल के लिये,
  • क्या एहसास है तुम्हें?
  • कपट हैं, धोखा हैं वो।

2019/07/21

इंसान को बचाने के लिये ख़ामोशी से कार्य करता है देहधारी परमेश्वर




  • परमेश्वर के वचनों का एक भजन
  • इंसान को बचाने के लिये ख़ामोशी से कार्य करता है देहधारी परमेश्वर
  •  
  • I
  • देहधारण कर, अपना नया काम करने की ख़ातिर,
  • हमें भ्रष्टता से बचाने की ख़ातिर,
  • इंसानों के बीच छिपकर रहता,
  • कोई सफ़ाई नहीं देता है, परमेश्वर।
  • अपनी बनाई योजनाओं के मुताबिक,
  • कदम-दर-कदम काम करता है परमेश्वर
  • दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं उसके वचन,
  • तसल्ली देते हैं, डाँटते हैं, ख़बरदार करते हैं उसके वचन।
  • कोमल, करुणामय से लेकर, प्रखर और प्रतापी हैं उसके वचन।
  • दया दिखाते हैं, भय से कंपाते भी हैं उसके वचन।
  • हमारे गहरे राज़ उजागर करके,
  • शर्मिंदा कर सकते हैं, बेध सकते हैं हमें उसके वचन।
  • आपूर्ति अनंत है उसके जीवन-जल की।

2019/07/18

लोगों के इस समूह को पूरा करने का संकल्प लिया है परमेश्वर ने



  • परमेश्वर के वचनों का एक भजन
  • लोगों के इस समूह को पूरा करने का संकल्प लिया है परमेश्वर ने
  •  
  • I
  • शायद ही कोई इन्सान है ऐसा
  • जो समझ सके परमेश्वर के दिल की तीव्र इच्छा,
  • क्योंकि इन्सान की क्षमता बहुत कम है,
  • उसकी आध्यात्मिक अनुभूति भी मंद है,
  • इन्सान कभी ध्यान नहीं देता परमेश्वर के कार्य पर।
  • इसलिए उसकी चिंता करता रहता है परमेश्वर।
  • इन्सान की जंगली प्रकृति,
  • सामने आ सकती है कभी भी।

2019/07/15

अपने हृदय को परमेश्वर के आगे शांत करने के तरीके



  • परमेश्वर के वचनों का एक भजन
  • अपने हृदय को परमेश्वर के आगे शांत करने के तरीके
  •  
  • I
  • परमेश्वर के आगे हृदय को शांत करने के हैं ये तरीके:
  • हटा लो दिल अपना बाहरी चीज़ों से, हो जाओ शांत सामने परमेश्वर के,
  • अखंड हृदय से प्रार्थना करो परमेश्वर से।
  • खाओ-पियो परमेश्वर के वचन, आनंद लो उनका, आनंद लो उनका,
  • परमेश्वर के आगे शांत हृदय से।
  • चिंतन करो परमेश्वर के प्रेम पर, मनन करो उसके कार्य पर अपने हृदय में।
  • प्रार्थना से आरंभ करो पहले।

2019/07/12

देह और आत्मा का कार्य एक ही सार का है



  • परमेश्वर के वचनों का एक भजन
  • देह और आत्मा का कार्य एक ही सार का है
  •  
  • I
  • मसीह ही है देहधारी परमेश्वर।
  • परमेश्वर के आत्मा ने ही रूप धरा है मसीह का।
  • ये देह नहीं है मांस के इंसान जैसा,
  • माँस और ख़ून का नहीं, देहधारी आत्मा है वो।
  • इंसान भी है, पूरी तरह दिव्य भी है वो।
  • सामान्य मानवता उसकी बनाये रखती है इंसानी ज़िंदगी उसकी;
  • परमेश्वर का कार्य करती है दिव्यता उसकी।

2019/07/01

सृष्टिकर्ता के अधिकार के तहत हर चीज़ अत्युत्तम है



  • परमेश्वर के वचनों का एक भजन
  • सृष्टिकर्ता के अधिकार के तहत हर चीज़ अत्युत्तम है
  • I
  • परमेश्वर ने बनायीं हैं जो सभी चीज़ें,
  • चल-अचल सभी चीज़ें,
  • जैसे मछली, पक्षी, फूल और पेड़-पौधे,
  • पशुधन, जंगली जीव और कीड़े-मकौड़े,
  • परमेश्वर की नज़रों में वे भले थे,
  • थे परमेश्वर की नजरों में, उसकी योजना के हिसाब से
  • अपनी पूर्णता की चोटी पे,
  • परमेश्वर चाहता था जो, उस दर्जे को वे पा चुके थे।
  • II
  • कदम-दर-कदम उसने काम किया,
  • उसकी योजना में था जो वो सब किया।
  • एक एक कर प्रकट हुईं वो चीज़ें,
  • जिन्हें बनाने का उसने इरादा किया था।
  • हर एक चीज़ है अभिव्यक्ति उसके अधिकार की और है उसका नतीजा।
  • और इसके कारण ही, सभी प्राणी
  • हैं सृष्टिकर्ता के अनुग्रह के आभारी,
  • हैं सृष्टिकर्ता के अनुग्रह के आभारी।
  • III
  • जैसे जैसे स्पष्ट होने लगे,
  • अद्भुत कर्म परमेश्वर के,
  • ये जहाँ, एक एक कर भर गया
  • परमेश्वर द्वारा बनाई गयी चीज़ों से।
  • बदल गया ये जहाँ,
  • अव्यवस्था से स्पष्टता में,
  • अंधकार से उजाले में,
  • स्थिरता से सजीवता में,
  • मौत सी स्थिरता से, अनंत जीवन चेतना में।
  • IV
  • सृष्टि की सारी चीज़ों में,
  • सबसे बड़ी से सबसे छोटी तक,
  • छोटी से बहुत ही छोटी तक,
  • नहीं थी ऐसी कोई चीज़ जो बनाई न गयी,
  • परमेश्वर के अधिकार से, परमेश्वर के सामर्थ्य से।
  • हर एक प्राणी के अस्तित्व के पीछे,
  • थी एक अनूठी, निहित ज़रूरत और महत्व।
  • चाहे हो कोई भी रूप या आकार उनका,
  • उसके अधिकार के तहत ही अस्तित्व है सभी का।
  • V
  • सृष्टिकर्ता के अधिकार में,
  • सभी प्राणी उसकी प्रभुता के लिए नई धुन बजायेंगे, बजायेंगे,
  • नये दिन के उसके कार्य से पर्दा उठाएंगे, उठाएंगे।
  • और इसी क्षण में,
  • अपने प्रबन्धन के कार्य में,
  • सृष्टिकर्ता खोलेगा नया पन्ना।
  • हाँ, सृष्टिकर्ता खोलेगा नया पन्ना।
  • VI
  • सृष्टिकर्ता द्वारा निश्चित,
  • बसंत के अंकुरण, गर्मी की परिपक्वता,
  • शरद की कटनी और सर्दी के संचय
  • की व्यवस्था के अनुसार सभी चीज़ें,
  • परमेश्वर की प्रबन्धन योजना से गूंजेंगी,
  • अपने नये दिन का, नई शुरुआत का,
  • नये जीवन पथक्रम का स्वागत करेंगीं।
  • जल्द ही पीढ़ी दर पीढ़ी प्रजनन करेंगीं,
  • ताकि परमेश्वर के अधिकार की प्रभुता के अधीन,
  • वे करें स्वागत हर नये दिन का।
  • सब कुछ अत्युत्तम है।
  • सब कुछ अत्युत्तम है।
  •  "वचन देह में प्रकट होता है" से
अनुशंसित:परमेश्वर के भजन - चुने हुए भजनों को सूची - परमेश्वर प्रेम को ब्यक्त करना

2019/06/28

परमेश्वर द्वारा इन लोगों के चुने जाने का महान अर्थ



  • परमेश्वर के वचनों का एक भजन
  • परमेश्वर द्वारा इन लोगों के चुने जाने का महान अर्थ
  •  
  • I
  • इस धारा के व्यक्ति के रूप में,
  • तुम सबको वास्तव में ईश्वर की
  • महान योजना का, उसकी पूरी प्रबंधन योजना का,
  • उद्देश्य जानना चाहिए,
  • तथ्य जानो जो वो पहले ही पूरा कर चुका,
  • उसने क्यों लोगों के एक समूह को चुना,
  • इसके लक्ष्य और अर्थ क्या हैं,
  • और ईश्वर तुममें क्या पाना चाहता है।
  • बड़े लाल अजगर की भूमि में,
  • ईश्वर ने साधारण लोगों के एक समूह को ऊँचा उठाया है,
  • कई तरह से उनका परीक्षण लेते, पूर्ण करते हुए।
  • उसने अनगिनत वचन कहे और कार्य किए,
  • सेवा के लिए कई वस्तुएँ भेजते हुए।
  • परमेश्वर के कार्य का अर्थ महान है,
  • तुम लोग अब भी नहीं समझ सकते हो इसे पूरी तरह से।
  • II
  • परमेश्वर ने जो कार्य तुम लोगों पर किया है
  • उसे साधारण न समझो।
  • ईश्वर ने आज जो दिखाया है पर्याप्त है वो,
  • विचारने और समझने के लिए।
  • गर तुम लोग अच्छी तरह समझते हो इसे,
  • ज़्यादा गहराई से इसका अनुभव करोगे।
  • और सिर्फ़ इसी तरह से
  • अपने जीवन में प्रगति कर सकते हो।
  • बड़े लाल अजगर की भूमि में,
  • ईश्वर ने साधारण लोगों के एक समूह को ऊँचा उठाया है,
  • कई तरह से उनका परीक्षण लेते, पूर्ण करते हुए।
  • उसने अनगिनत वचन कहे और कार्य किए,
  • सेवा के लिए कई वस्तुएँ भेजते हुए।
  • परमेश्वर के कार्य का अर्थ महान है,
  • तुम लोग अब भी नहीं समझ सकते हो इसे पूरी तरह से।
  • III
  • लोग जो समझ सकते हैं
  • और कर रहे हैं अभी वो बहुत कम है।
  • ये ईश्वर के प्रयोजनों को संतुष्ट,
  • नहीं कर सकता पूरी तरह से।
  • ये मनुष्य की अपूर्णता है,
  • वो अपना कर्तव्य निभाने में विफल है।
  • यही कारण है कि जो परिणाम
  • अब तक प्राप्त होना चाहिए था
  • नहीं हो पाया है।
  •  
  • बड़े लाल अजगर की भूमि में,
  • ईश्वर ने साधारण लोगों के एक समूह को ऊँचा उठाया है,
  • कई तरह से उनका परीक्षण लेते, पूर्ण करते हुए।
  • उसने अनगिनत वचन कहे और कार्य किए,
  • सेवा के लिए कई वस्तुएँ भेजते हुए।
  • परमेश्वर के कार्य का अर्थ महान है,
  • तुम लोग अब भी नहीं समझ सकते हो इसे पूरी तरह से, पूरी तरह से।
  •  
  • "वचन देह में प्रकट होता है" से

अनुशंसित: Hindi prayer song will tell you what the true prayer is.

2019/05/16

अंत के दिनों में परमेश्वर अपने वचनों से इंसान का न्याय करता है, उसे पूर्ण करता है



  • परमेश्वर के वचनों का एक भजन
  • अंत के दिनों में परमेश्वर अपने वचनों से इंसान का न्याय करता है, उसे पूर्ण करता है
  • I
  • अंत के दिनों में देहधारण किया परमेश्वर ने ख़ास तौर से बोलने के लिये,
  • क्या है इंसानी ज़िंदगी की ज़रूरत,
  • कहाँ प्रवेश करना चाहिये उसे, ये दिखाने के लिये,
  • परमेश्वर के कर्म और सर्वशक्तिमत्ता दिखाने के लिये,
  • परमेश्वर की चमत्कारिता और बुद्धि दिखाने के लिये।
  • जिन बहुत से तरीकों से परमेश्वर बोलता है,
  • इंसान परमेश्वर की सर्वोच्चता, विशालता को देखता है,
  • इंसान परमेश्वर की दीनता, छिपाव को देखता,
  • कि सबसे बड़ा परमेश्वर, सबसे छोटा बन सकता है।

2019/05/15

परमेश्वर का देहधारण विशेष रूप से उसके वचन को व्यक्त करने के लिए है



  • परमेश्वर के वचनों का एक भजन
  • परमेश्वर का देहधारण विशेष रूप से उसके वचन को व्यक्त करने के लिए है
  •  
  • I
  • आज, मानव को व्यावहारिक परमेश्वर और
  • देहधारण के अर्थ का ज्ञान कम है।
  • जब बात हो ईश्वर के देह की, उसके कार्य और वचनों के द्वारा
  • लोग देखते हैं कि ईश्वर का आत्मा सम्पन्न और प्रशस्त है।

Hindi Christian Song | सिर्फ़ वही प्रवेश करेंगे  अंतिम विश्राम में जो हो चुके हैं पवित्र उतरी है आदम हव्वा से, लेकिन भविष्य की म...