2019/05/26

परमेश्वर का न्याय आ चुका है पूरी तरह



  • परमेश्वर के वचनों का एक भजन
  • परमेश्वर का न्याय आ चुका है पूरी तरह
  •  
  • धार्मिक है, निष्ठावान है परमेश्वर।
  • वो जाँचता है इंसान के दिल और उसके अंतर में क्या है।
  • परमेश्वर प्रकट कर देगा, कौन सच्चा, कौन झूठा है।
  • लिहाज़ा घबराओ मत, परमेश्वर के अनुरूप हर चीज़ काम करती है।
  • I
  • किसमें लालसा है उसकी, किसमें नहीं—बता देगा वो।
  • बस अच्छे से खाओ-पियो उसके वचन को,
  • उसके सामने, उसके क़रीब आओ,
  • अपना सारा कार्य ख़ुद करेगा वो।
  • तुरंत परिणाम पाने के लिये बेचैन न हो जाओ।
  • परमेश्वर का कार्य कोई ऐसा नहीं है कि फ़ौरन हो जाए।
  • उसमें चरण होते हैं, ज्ञान होता है उसका।
  • ताकि प्रकट और प्रकाशित किया जा सके ज्ञान उसका।
  • पूरी तरह उतर आया है न्याय उसका,
  • और जंग का मैदान है कलीसिया।
  • तैयार होकर तुम सभी को,
  • समर्पित कर देना चाहिये इस निर्णायक युद्ध के लिये ख़ुद को।
  • उसके लिये विजय की नेक जंग में मदद करेगा तुम्हारी परमेश्वर।
  • II
  • नेकी को इनाम और बदी को सज़ा देना,
  • यही काम है उसका, और ये तुम्हें दिखाएगा परमेश्वर।
  • किसी का पक्ष नहीं लेता परमेश्वर,
  • जो उसे सच्चा प्रेम करते हैं, उन्हें सच्चा प्यार करता है परमेश्वर।
  • जो नहीं करते सच्चा प्रेम उससे,
  • उन पर सदा क्रोधित रहेगा परमेश्वर।
  • ताकि उन्हें याद रहे, वो है सच्चा परमेश्वर,
  • इंसान के अंतरतम हृदय की जाँच करे जो, ऐसा परमेश्वर।
  • III
  • न तो बचो और न छिपो,
  • न तो धोखा देने का, न छिपाने का प्रयास करो।
  • क्या देख नहीं सकते हो तुम परमेश्वर का मुख,
  • उसका क्रोध, उसका न्याय जो प्रकट हुए हैं सबके सामने?
  • वो न्याय करेगा फ़ौरन, बिना दया के,
  • उन सबका जो नहीं चाहते हैं उसे निष्ठा से।
  • सभी गुप्त बातें उजागर होंगी।
  • सूर्य है परमेश्वर जो प्रकाशित करता सभी अंधकारमय चीज़ों को।
  • पूरी तरह उतर आया है न्याय उसका,
  • और जंग का मैदान है कलीसिया।
  • तैयार होकर तुम सभी को,
  • समर्पित कर देना चाहिये इस निर्णायक युद्ध के लिये ख़ुद को।
  • उसके लिये विजय की नेक जंग में मदद करेगा तुम्हारी परमेश्वर।
  •  
  • "वचन देह में प्रकट होता है" से
  • अनुशंसित:   Enjoy new songs of the kingdom-परमेश्वर के भजन


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Hindi Christian Song | सिर्फ़ वही प्रवेश करेंगे  अंतिम विश्राम में जो हो चुके हैं पवित्र उतरी है आदम हव्वा से, लेकिन भविष्य की म...