2019/05/27

इन्सान का जीवन पूरी तरह है परमेश्वर की प्रभुता में



  • परमेश्वर के वचनों का एक भजन
  • इन्सान का जीवन पूरी तरह है परमेश्वर की प्रभुता में
  •  
  • I
  • गर कोई इंसाँ माने बस नियति को,
  • लेकिन जान पाए नहीं,
  • गर कोई इंसाँ माने बस नियति को,
  • लेकिन पहचान पाए नहीं,
  • गर कोई इंसाँ माने बस नियति को,
  • पर समर्पण कर पाए नहीं,
  • इंसाँ की नियति पर सृष्टिकर्ता की,
  • प्रभुता को स्वीकार कर पाए नहीं,
  • तो जीवन उसका एक त्रासदी है,
  • व्यर्थ में जिया उसने अपना जीवन,
  • उसके जीवन का कोई अर्थ नहीं है,
  • वो परमेश्वर के प्रभुत्व को समर्पित नहीं हो पाता है,
  • उसके अनुसार नहीं बन पाता है,
  • जो सृजित प्राणी होने का असल अर्थ है,
  • और सृष्टिकर्ता की स्वीकृति का आनंद नहीं ले पाता है,
  • आनंद नहीं ले पाता है।
  • एक इंसाँ जो जानता है परमेश्वर की प्रभुता को,
  • उसे होना चाहिए सक्रिय अवस्था में।
  • एक इंसाँ जो देख पाता है परमेश्वर की प्रभुता को,
  • उसे नहीं होना चाहिए निष्क्रिय अवस्था में।
  • ये मानते हुए कि सभी चीज़ें पूर्वनियत हैं,
  • उसे नियति की सही परिभाषा जाननी चाहिए:
  • कि इंसाँ का जीवन पूरी तरह
  • परमेश्वर की प्रभुता के अधीन है।
  • II
  • जब कोई अपने जीवन के चरणों को याद करता है,
  • जिस रस्ते चला वो, उसे मुड़कर देखता है,
  • चाहे रहा हो रास्ता उसका आसां या रहा हो कठिन,
  • वो हर कदम पर परमेश्वर को अगुआई करते हुए देख पाता है।
  • परमेश्वर ही था जो कर रहा था कुशल व्यवस्थाएं।
  • आज जहाँ है वो, वहाँ पहुँचा कैसे जान नहीं पाता है।
  • परमेश्वर का उद्धार पाना, उसकी प्रभुता को स्वीकारना
  • कितना बड़ा सौभाग्य है।
  • III
  • जब कोई परमेश्वर की प्रभुता समझने लगता है,
  • तो परमेश्वर द्वारा नियोजित हर चीज़ के प्रति,
  • दिल से वो समर्पित होना चाहता है,
  • परमेश्वर की व्यवस्था का पालन करना चाहता है।
  • जब कोई परमेश्वर की प्रभुता समझने लगता है,
  • तो परमेश्वर के खिलाफ विद्रोह न करने का,
  • उसके आयोजनों को स्वीकारने का,
  • संकल्प और विश्वास उसमें जगता है।
  •  
  • "वचन देह में प्रकट होता है" से
  • अनुशंसित:  Enjoy new songs of the kingdom-hindi prayer song

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Hindi Christian Song | सिर्फ़ वही प्रवेश करेंगे  अंतिम विश्राम में जो हो चुके हैं पवित्र उतरी है आदम हव्वा से, लेकिन भविष्य की म...