2019/07/21

इंसान को बचाने के लिये ख़ामोशी से कार्य करता है देहधारी परमेश्वर




  • परमेश्वर के वचनों का एक भजन
  • इंसान को बचाने के लिये ख़ामोशी से कार्य करता है देहधारी परमेश्वर
  •  
  • I
  • देहधारण कर, अपना नया काम करने की ख़ातिर,
  • हमें भ्रष्टता से बचाने की ख़ातिर,
  • इंसानों के बीच छिपकर रहता,
  • कोई सफ़ाई नहीं देता है, परमेश्वर।
  • अपनी बनाई योजनाओं के मुताबिक,
  • कदम-दर-कदम काम करता है परमेश्वर
  • दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं उसके वचन,
  • तसल्ली देते हैं, डाँटते हैं, ख़बरदार करते हैं उसके वचन।
  • कोमल, करुणामय से लेकर, प्रखर और प्रतापी हैं उसके वचन।
  • दया दिखाते हैं, भय से कंपाते भी हैं उसके वचन।
  • हमारे गहरे राज़ उजागर करके,
  • शर्मिंदा कर सकते हैं, बेध सकते हैं हमें उसके वचन।
  • आपूर्ति अनंत है उसके जीवन-जल की।
  • रूबरू परमेश्वर के, बदौलत उसकी रहते हैं हम।
  • देहधारण कर, अपना नया काम करने की ख़ातिर,
  • हमें भ्रष्टता से बचाने की ख़ातिर,
  • इंसानों के बीच छिपकर रहता,
  • कोई सफ़ाई नहीं देता है, परमेश्वर।
  • अपनी बनाई योजनाओं के मुताबिक,
  • कदम-दर-कदम काम करता है परमेश्वर।
  • II
  • आभारी हैं हम स्वर्ग में प्रभु यीशु की कृपा के
  • ग़ौर नहीं किया हमने इस दिव्यता से युक्त
  • मामूली इंसान के जज़्बात पर कभी।
  • न सोचा कभी हमने इसके बारे में।
  • काम करता है वो, दीनता से देह में,
  • अपने दिल की वो, आवाज को व्यक्त करते हुए
  • इस बात से बेख़बर दिखता हुआ कि नामंज़ूर उसे किया है इंसान ने,
  • बचपने और नादानी को इंसान के, लगे यूं, वो हमेशा माफ़ करता है,
  • इंसान से हुए अनादर के प्रति, सहनशील वो हमेशा ही रहता है।
  • देहधारण कर, अपना नया काम करने की ख़ातिर,
  • हमें भ्रष्टता से बचाने की ख़ातिर, इंसानों के बीच छिपकर रहता,
  • कोई सफ़ाई नहीं देता है, परमेश्वर।
  • अपनी बनाई योजनाओं के मुताबिक,
  • कदम-दर-कदम काम करता है परमेश्वर।
  • III
  • उसके वचनों में है जीवन का बल,
  • चलने का तरीका सिखाते हैं,
  • उसके वचन से हम सत्य जान पाते हैं।
  • उस मामूली इंसान के वचन से खिंचे,
  • हम ग़ौर करते हैं, उसके लहजे और दिल की आवाज़ पे।
  • हर कोशिश करता है, अपने दिल का लहू बहाता है वो।
  • हमारे लिये आँसू बहाता है, आहें भरता है वो,
  • शर्मिंदगी उठाता है हमारी तकदीर और उद्धार के लिये
  • हमारे विद्रोहीपन के लिये रोता है, लहू बहाता है उसका दिल।
  • ऐसे स्वरूप और स्वभाव और सहनशीलता से
  • मिलान नहीं कर सकता है दूजा कोई।
  • ना हासिल कर सकता था
  • ऐसा प्रेम और सब्र कोई सृजन।
  • देहधारण कर, अपना नया काम करने की ख़ातिर,
  • हमें भ्रष्टता से बचाने की ख़ातिर,
  • इंसानों के बीच छिपकर रहता,
  • कोई सफ़ाई नहीं देता है, परमेश्वर
  • अपनी बनाई योजनाओं के मुताबिक,
  • कदम-दर-कदम काम करता है परमेश्वर।
  •  
  • "वचन देह में प्रकट होता है" से

       अनुशंसित: Please enjoy the Hindi prayer song, you will understand the ways to pray.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Hindi Christian Song | सिर्फ़ वही प्रवेश करेंगे  अंतिम विश्राम में जो हो चुके हैं पवित्र उतरी है आदम हव्वा से, लेकिन भविष्य की म...