2019/07/18

लोगों के इस समूह को पूरा करने का संकल्प लिया है परमेश्वर ने



  • परमेश्वर के वचनों का एक भजन
  • लोगों के इस समूह को पूरा करने का संकल्प लिया है परमेश्वर ने
  •  
  • I
  • शायद ही कोई इन्सान है ऐसा
  • जो समझ सके परमेश्वर के दिल की तीव्र इच्छा,
  • क्योंकि इन्सान की क्षमता बहुत कम है,
  • उसकी आध्यात्मिक अनुभूति भी मंद है,
  • इन्सान कभी ध्यान नहीं देता परमेश्वर के कार्य पर।
  • इसलिए उसकी चिंता करता रहता है परमेश्वर।
  • इन्सान की जंगली प्रकृति,
  • सामने आ सकती है कभी भी।
  • इसलिए धरती पर परमेश्वर का आगमन
  • सामने पाता है इंसानों का बड़ा प्रलोभन।
  • लेकिन इंसान पर परमेश्वर ने उजागर की अपनी इच्छा
  • क्योंकि चाहता है वो लोगों के एक समूह को पूरा करना।
  • आम लोगों के इस समूह को पूरा करना, है संकल्प परमेश्वर का।
  • इसलिए, चाहे आये मुसीबत या कोई प्रलोभन,
  • नज़र फेर, वो करता सबको अनदेखा।
  • आम लोगों के इस समूह को पूरा करना, है संकल्प परमेश्वर का।
  • इसलिए, चाहे आये मुसीबत या कोई प्रलोभन,
  • नज़र फेर, वो करता सबको अनदेखा।
  • II
  • परमेश्वर पर दोष लगाने वाले, उसे लालच देने वाले,
  • गलत समझने वाले हो सकते हैं लोग कई,
  • लेकिन दिल पर वो कोई बात लेता नहीं।
  • जब महिमा में उतरेगा परमेश्वर,
  • इन्सान देखेगा कि वो करता है जो भी
  • उसमें है इन्सान की भलाई।
  • परमेश्वर ने इन्सान पर उजागर की है अपनी इच्छा।
  • आम लोगों के इस समूह को पूरा करना, संकल्प परमेश्वर का।
  • इसलिए, चाहे आये मुसीबत या कोई प्रलोभन,
  • नज़र फेर, वो करता सबको अनदेखा।
  • परमेश्वर अपना काम करता है और मानता है
  • कि उसके द्वारा पूर्ण किये जाने के बाद,
  • इन्सान उसे उसकी महिमा में जानेगा और उसके दिल को समझेगा।
  • III
  • अपनी पूरी महिमा में यहाँ प्रकट होकर,
  • इन लोगों से कुछ नहीं छिपाता परमेश्वर।
  • अपनी पूरी महिमा में यहाँ प्रकट होकर,
  • इन लोगों से कुछ नहीं छिपाता परमेश्वर।
  • अपनी पूरी महिमा में यहाँ प्रकट होकर,
  • इन लोगों से कुछ नहीं छिपाता परमेश्वर।
  •  
  • "वचन देह में प्रकट होता है" से

       अनुशंसित:परमेश्वर के भजन - नये युग में स्तुति - प्रभु की वापसी का स्वागत करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Hindi Christian Song | सिर्फ़ वही प्रवेश करेंगे  अंतिम विश्राम में जो हो चुके हैं पवित्र उतरी है आदम हव्वा से, लेकिन भविष्य की म...