- परमेश्वर के वचनों का एक भजन
- उम्मीद करता है परमेश्वर कि इंसान उसके वचनों के प्रति निष्ठावान बन सके
- I
- तुम्हारी मंज़िल और नियति तुम्हारी,
- तुम्हें लगती है सबसे अहम।
- ऐसा मानते हो तुम ना रहे ख़बरदार अगर
- तो तबाह कर दोगे तुम लोग उन्हें।
- II
- तमाम कोशिशें तुम्हारी बेकार हैं
- अपनी मंज़िल के लिये,
- क्या एहसास है तुम्हें?
- कपट हैं, धोखा हैं वो।
- मंज़िल के लिये काम करते जो
- मिलेगी उन्हें अंतिम हार,
- क्योंकि उनके धोखे की वजह से
- अपनी आस्था में हार जाते हैं लोग।
- नापसंद है परमेश्वर को खुशामद अपनी
- या आतुरता से कोई उससे पेश आये।
- पसन्द हैं वो नेक लोग जो उसके सच का सामना करें,
- और उसकी उम्मीदों पर खरे उतरें।
- पसन्द है उसे, जब रखता है इंसान
- पूरा ख़्याल उसके दिल का।
- त्याग देंगे जब लोग अपना सर्वस्व उसके लिए,
- तभी मिलेगा सुकून, दिल को परमेश्वर के।
- III
- नहीं चाहता परमेश्वर किसी दिल को दुखाना,
- प्रगति में लगा है जो लगन से,
- नहीं चाहता है कम करना जोश किसी का
- निभाए जो पूरी निष्ठा से फ़र्ज़ अपना।
- IV
- फिर भी, याद दिलायेगा तुम्हें परमेश्वर
- तुम्हारी कमियों की,
- तुम्हारे दिल में गहरी जड़ें जमाये बैठी
- तुम्हारी मलिन आत्मा की।
- उसे उम्मीद है सामना कर लोगे तुम
- उसके वचनों का सच्चे दिल से,
- क्योंकि नफ़रत है परमेश्वर को उनसे,
- जो उसके साथ धोखा करते हैं।
- नापसंद है परमेश्वर को खुशामद अपनी
- या आतुरता से कोई उससे पेश आये।
- पसन्द हैं वो नेक लोग जो उसके सच का सामना करें,
- और उसकी उम्मीदों पर खरे उतरें।
- पसन्द है उसे, जब रखता है इंसान
- पूरा ख़्याल उसके दिल का।
- त्याग देंगे जब लोग अपना सर्वस्व उसके लिए, उसके लिए,
- तभी मिलेगा सुकून, दिल को परमेश्वर के।
- उम्मीद करता है तुमसे परमेश्वर,
- करो बेहतरीन प्रदर्शन आख़िरी पड़ाव पर,
- आधे-अधूरे मन से नहीं,
- काम करो पूरे समर्पण से।
- उम्मीद करता है परमेश्वर, अच्छी मंज़िल हो तुम्हारी,
- फिर भी अपेक्षाएँ हैं उसकी,
- तुम बेहतरीन विकल्प चुनोगे,
- उसे अपना पूरा समर्पण दोगे।
- नापसंद है परमेश्वर को खुशामद अपनी
- या आतुरता से कोई उससे पेश आये।
- पसन्द हैं वो नेक लोग जो उसके सच का सामना करें,
- और उसकी उम्मीदों पर खरे उतरें।
- पसन्द है उसे, जब रखता है इंसान
- पूरा ख़्याल उसके दिल का।
- त्याग देंगे जब लोग अपना सर्वस्व उसके लिए,
- तभी मिलेगा सुकून, दिल को परमेश्वर के।
- "वचन देह में प्रकट होता है" से
घर
- घर
- वचन देह में प्रकट होता है
- परमेश्वर के वचन के पाठ
- सुसमाचार फिल्में
- सुसमाचार मूवी ट्रेलर
- सुसमाचार गायक मंडली
- गायक-मंडली के गीत
- राज्य एमवी सीरीज
- नृत्य और गाने के वीडियो
- परमेश्वर के वचन के भजन
- स्तुति गीत का वीडियो
- ए कैप्पेला संगीत वीडियो श्रृंखला
- गायक-मंडली से विशेष वीडियो क्लिप
- फीचर्ड मूवी चयन
- परमेश्वर की गवाही देते बीस सत्य
- सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन
सर्वशक्तिमान परमेश्वर ही एकमात्र सच्चा परमेश्वर है जिसने स्वर्ग और पृथ्वी और सभी चीजों को बनाया है
2019/07/24
उम्मीद करता है परमेश्वर कि इंसान उसके वचनों के प्रति निष्ठावान बन सके
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Hindi Christian Song | सिर्फ़ वही प्रवेश करेंगे अंतिम विश्राम में जो हो चुके हैं पवित्र उतरी है आदम हव्वा से, लेकिन भविष्य की म...

-
जीवन का मार्ग कोई साधारण चीज़ नहीं है जो चाहे कोई भी प्राप्त कर ले, न ही इसे सभी के द्वारा आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। यह इसलिए क...
-
Hindi Gospel Song | परमेश्वर के वचनों का एक भजन | ये है मानव-जाति जिसे प्रभु बचाना चाहते हैं मानव-जाति कुचला गया, कुचला गया शैतान के...
-
सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया देहधारी परमेश्वर के कार्य में दो भाग शामिल हैं। जब सबसे पहली बार उसने देह धारण किया, तो लोगों ने उस ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें