Hindi Gospel Song | परमेश्वर के वचनों का एक भजन | सिर्फ ईश्वर के पास ही जीवन का मार्ग है
आचरण जीवन का है कोई ऐसी चीज़ नहीं, जिसे कोई भी अपने अधिकार में रख ले
ये कोई ऐसी चीज़ नहीं जिसे कोई भी हासिल कर ले,
ये ज़िन्दगी तो मिलती है बस ईश्वर से
सिर्फ ईश्वर के पास ही स्वयं जीवन का सत्व है
सिर्फ ईश्वर के पास ही जीवन जीने का ढंग है
इस तरह सिर्फ ईश्वर ही जीवन के स्त्रोत हैं,
और निरंतर बहने वाले जीवन-अमृत का झरना हैं।
जब से उसने इस संसार को रचा, ईश्वर ने सम्पन्न किये बहुत से काम
इसमे शामिल है जीवन की वो प्राण शक्ति, जो जीवन देती है इंसानो को
उन्होंने बड़ी कीमत चुकाई मानव जीवन के लिये,
वो ईश्वर स्वयं ही अनन्त जीवन हैं,
हैं ईश्वर ही वो प्रतिमान जिससे मानव पाता है नवजीवन।