मसीही गीत लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मसीही गीत लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

2019/09/13

Hindi Christian Song | प्रभु हर युग में नए कार्य करते हैं | God's Work Is Always New and Never Old

  

    Hindi Christian Song | प्रभु हर युग में नए कार्य करते हैं | God's Work Is Always New and Never Old

बदलती नहीं कभी बुद्धि परमेश्वर की, बदलता नहीं कभी चमत्कार परमेश्वर का, बदलती नहीं कभी धार्मिकता परमेश्वर की, बदलता नहीं कभी प्रताप परमेश्वर का। बदलता नहीं कभी सार-तत्व परमेश्वर का, बदलता नहीं कभी स्वरुप परमेश्वर का, और कार्य उसका आगे बढ़ रहा है, गहरा हो रहा है; कभी पुराना नहीं होता, सदा नया रहता है परमेश्वर। नया नाम, नया काम, नई इच्छा, नया स्वभाव होता है हर युग में। नया नाम, नया काम, नई इच्छा, नया स्वभाव होता है हर युग में। लोग अगर न देख पाए इस स्वभाव को, तो चढ़ा देंगे सूली पर, सीमांकित कर देंगे परमेश्वर को! कार्य परमेश्वर का नया होता है सदा, कभी पुराना नहीं होता, मगर स्वरूप परमेश्वर का कभी परिवर्तित नहीं होता। परिभाषित कर नहीं सकते तुम गतिहीन भाषा में, 6,000 साल परमेश्वर के काम के। जितना समझते हो तुम उतना सरल नहीं है परमेश्वर, युगयुगांतर तक चलता है काम उसका। यहोवा से यीशु बदल गया नाम उसका। युगयुगान्तर में देखो बदल गया काम उसका! नया नाम, नया काम, नई इच्छा, नया स्वभाव होता है हर युग में। अग्रसर हो रहा है इतिहास, और आगे बढ़ रहा है। 6,000 साल की योजना का अंत करने, काम परमेश्वर का सदा आगे बढ़ रहा है। मगर अभी भी हर दिन, हर वर्ष, करने के लिये है नया काम। नए मार्ग, नया काल, नई चीज़ें और ज़्यादा बड़े काम। अटका नहीं है परमेश्वर पुराने तरीकों पर, सदा अविरल चल रहा है नया काम। नया नाम, नया काम, नई इच्छा, नया स्वभाव होता है हर युग में। नया नाम, नया काम, नई इच्छा, नया स्वभाव होता है हर युग में। "मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से


अनुशंसित: ईसाई गीत——चुने हुए भजनों को सूची——यह वास्तव में हृदय से गाया गया गीत है।

2019/06/02

मानवजाति पर परमेश्वर की दया



  • परमेश्वर के वचनों का एक भजन
  • मानवजाति पर परमेश्वर की दया
  •  
  • I
  • दया का अर्थ हो सकता है, दिल से प्रेम करना।
  • दया का अर्थ हो सकता है, प्रेम और रक्षा करना।
  • दया का अर्थ हो सकता है, चोट न देना चाहना।
  • दया का अर्थ हो सकता है, कोमलता महसूस करना।
  • II
  • दया दिखा सकती है कोमल प्रेम और अनुराग।
  • दया का अर्थ हो सकता है हार मानना न चाहना।
  • दया है इन्सान के प्रति परमेश्वर की कृपा और सहनशीलता।

2019/05/27

इन्सान का जीवन पूरी तरह है परमेश्वर की प्रभुता में



  • परमेश्वर के वचनों का एक भजन
  • इन्सान का जीवन पूरी तरह है परमेश्वर की प्रभुता में
  •  
  • I
  • गर कोई इंसाँ माने बस नियति को,
  • लेकिन जान पाए नहीं,
  • गर कोई इंसाँ माने बस नियति को,
  • लेकिन पहचान पाए नहीं,
  • गर कोई इंसाँ माने बस नियति को,
  • पर समर्पण कर पाए नहीं,
  • इंसाँ की नियति पर सृष्टिकर्ता की,
  • प्रभुता को स्वीकार कर पाए नहीं,
  • तो जीवन उसका एक त्रासदी है,
  • व्यर्थ में जिया उसने अपना जीवन,
  • उसके जीवन का कोई अर्थ नहीं है,
  • वो परमेश्वर के प्रभुत्व को समर्पित नहीं हो पाता है,
  • उसके अनुसार नहीं बन पाता है,
  • जो सृजित प्राणी होने का असल अर्थ है,
  • और सृष्टिकर्ता की स्वीकृति का आनंद नहीं ले पाता है,
  • आनंद नहीं ले पाता है।

2019/05/01

Hindi Christian Song | परमेश्वर के स्वभाव का प्रतीक | God's Essence Is Good and Righteous

Hindi Christian Song | परमेश्वर के स्वभाव का प्रतीक | God's Essence Is Good and Righteous


परमेश्वर के स्वभाव में है शामिल मानव जाति के लिए उसका प्यार और दिलासा, शामिल है मानव जाति के लिए उसकी नफ़रत और उसकी पूरी समझ। परमेश्वर का स्वभाव, परमेश्वर का स्वभाव है मौजूद जीवित चीज़ों के शासक में, पूरी सृष्टि के प्रभु में। परमेश्वर का स्वभाव, करता है प्रतिनिधित्व सम्मान, शक्ति, कुलीनता का, महानता और सर्वोच्चता का।

2019/04/27

2019 Best Hindi Christian Song | स्वभाव में बदलाव पवित्र आत्मा के काम से अलग नहीं हो सकता

2019 Best Hindi Christian Song | स्वभाव में बदलाव पवित्र आत्मा के काम से अलग नहीं हो सकता

"परमेश्वर का हुक्म आदम के लिये" - बाइबल की तस्वीर ये, मार्मिक भी है, दिल को भी छूती है। हालाँकि सिर्फ परमेश्वर और इंसान हैं तस्वीर में, मगर कितना अंतरंग रिश्ता है दोनों में, हैरानी भी होती है हमें, अनुराग भी जागता है दिल में।

2019/04/24

Hindi Christian Song | वह सत्य, मार्ग और जीवन है | Only God Can Express Truths to Save Mankind

Hindi Christian Song | वह सत्य, मार्ग और जीवन है | Only God Can Express Truths to Save Mankind

जान नहीं सकता हमारा हर विचार उसके अलावा कोई, हमारी प्रकृति और सार की ऐसी समझ रख नहीं सकता उसके अलावा कोई, इंसान के विद्रोहीपन का, भ्रष्टता का न्याय कर नहीं सकता उसके अलावा कोई, कार्य कर नहीं सकता, बोल नहीं सकता स्वर्ग के परमेश्वर की ओर से उसके अलावा कोई। ये मामूली, महत्वहीन कोई, नकार दिया जिसे हमने, क्या हमारे ख़्यालों में बसा यीशु मसीह नहीं है, कामना जिसकी हम दिन-रात करते हैं? यही है वो! हमारा परमेश्वर! सत्य, मार्ग और जीवन, सत्य, मार्ग और जीवन!

2019/04/22

Hindi Christian Song 2019 | शैतान के हाथों इंसान के दूषण के परिणाम का सत्य

Hindi Christian Song 2019 | शैतान के हाथों इंसान के दूषण के परिणाम का सत्य


बरसों से भरोसा करते लोग जिन विचारों पर

जीते चले आये हैं, दूषित कर दिया उनके दिलों को उन विचारों ने।
इंसान को उन विचारों ने, कपटी, कायर और नीच बना दिया है।
बस लालची, अहंकारी और हठीला बन गया है
न इच्छाशक्ति है न संकल्प है इंसान में,
ऊँचा खुद को उठा नहीं सकता इतना कमज़ोर है
गले हुए विचार हैं और जीवन उनके।

2019/04/19

Hindi Christian Song | हर युग में नया कार्य करता है परमेश्वर | The Essence of God Never Changes

Hindi Christian Song | हर युग में नया कार्य करता है परमेश्वर | The Essence of God Never Changes


बदलती नहीं कभी बुद्धि परमेश्वर की, बदलता नहीं कभी चमत्कार परमेश्वर का, बदलती नहीं कभी धार्मिकता परमेश्वर की, बदलता नहीं कभी प्रताप परमेश्वर का। बदलता नहीं कभी सार-तत्व परमेश्वर का, बदलता नहीं कभी स्वरुप परमेश्वर का, और कार्य उसका आगे बढ़ रहा है, गहरा हो रहा है; कभी पुराना नहीं होता, सदा नया रहता है परमेश्वर। नया नाम, नया काम, नई इच्छा, नया स्वभाव होता है हर युग में। नया नाम, नया काम, नई इच्छा, नया स्वभाव होता है हर युग में।

2019/04/17

Hindi Gospel Song | समय जो गँवा दिया कभी वापस न आएगा | Exhortations of God's Words in the Last Days

Hindi Gospel Song | समय जो गँवा दिया कभी वापस न आएगा | The Exhortations of God's Words in the Last Days


जागो भाइयो! जागो बहनो! परमेश्वर का दिन विलम्ब नहीं करेगा। वक्त जीवन है, वक्त को पकड़ने से बचता जीवन है। समय अब दूर नहीं है! इम्तहान में गर हो गए नाकाम, रट सकते हो, दे सकते हो तुम फिर इम्तहान। जान लो अच्छी तरह से तुम, देरी न करेगा दिन परमेश्वर का मगर। अपने परमेश्वर में, अपने उद्धारक में आस्था रखो! वही है तुम्हारा सर्वशक्तिमान!

2019/04/16

New Hindi Christian Song | राज्य गान (III) सभी जन आनंद के लिये जयकार करते हैं

New Hindi Christian Song | राज्य गान (III) सभी जन आनंद के लिये जयकार करते हैं


हर इंसान देखता है प्रकाश फिर परमेश्वर के प्रकाश में, हर इंसान लेता है आनंद अच्छी चीज़ों का, परमेश्वर के वचनों में। पूरब से आता है परमेश्वर, वहीं से है परमेश्वर। चमकाता है अपनी गौरवमय ज्योति परमेश्वर और चमकते हैं सभी देश रोशनी में। सभी लाये गए हैं रोशनी में, अंधकार में कोई रहा नहीं है। राज्य में मानव और परमेश्वर, अपार आनंद में रहते हैं। मानव के धन्य जीवन के लिए, जलस्रोत नृत्य करते हैं।

Hindi Christian Song | सिर्फ़ वही प्रवेश करेंगे  अंतिम विश्राम में जो हो चुके हैं पवित्र उतरी है आदम हव्वा से, लेकिन भविष्य की म...