2019/07/15

अपने हृदय को परमेश्वर के आगे शांत करने के तरीके



  • परमेश्वर के वचनों का एक भजन
  • अपने हृदय को परमेश्वर के आगे शांत करने के तरीके
  •  
  • I
  • परमेश्वर के आगे हृदय को शांत करने के हैं ये तरीके:
  • हटा लो दिल अपना बाहरी चीज़ों से, हो जाओ शांत सामने परमेश्वर के,
  • अखंड हृदय से प्रार्थना करो परमेश्वर से।
  • खाओ-पियो परमेश्वर के वचन, आनंद लो उनका, आनंद लो उनका,
  • परमेश्वर के आगे शांत हृदय से।
  • चिंतन करो परमेश्वर के प्रेम पर, मनन करो उसके कार्य पर अपने हृदय में।
  • प्रार्थना से आरंभ करो पहले।
  • प्रार्थना करो नियत समय पर, एकाग्र मन से।
  • व्यस्त हो या वक्त न हो,
  • चाहे बीते कुछ भी तुम पर,
  • प्रार्थना करो सहजता से हर दिन, खाओ-पियो परमेश्वर के वचन।
  • अपने दिल के करीब लाओ परमेश्वर को, चिंतन करो परमेश्वर के प्रेम पर।
  • मनन करो परमेश्वर के वचन पर, वचन पर,
  • ध्यान भटकाएँ जो रोक दो उन विचारों को।
  • प्रवेश करने के लिये परमेश्वर के वचनों में,
  • अपने हृदय को उसके आगे शांत करना,
  • है अहम कदमों में से एक।
  • सबको इस सबक की ज़रूरत है फ़ौरन,
  • सबको इस सबक की ज़रूरत है फ़ौरन।
  • II
  • जब शांत हो दिल इस हद तक,
  • चिंतन कर पाओ अपने भीतर
  • और मनन करो परमेश्वर के प्रेम पर हर अवसर पर,
  • सचमुच उसके करीब आ जाओ
  • और स्तुति करे पूरी तरह दिल तुम्हारा,
  • ये प्रार्थना से बढ़कर है, तब होगा कद तुम्हारा।
  • परमेश्वर के सामने
  • सचमुच शांत होने पर ही,
  • प्रभावित होता है पवित्र आत्मा से इंसान।
  • प्रबुद्ध और प्रकाशित होता है,
  • मार्गदर्शन पाता है उससे इंसान।
  • उससे सँवाद करेगा, उसकी इच्छा को ग्रहण कर सकता है इंसान।
  • अगर यहाँ तक पहुँच सके इंसान, अगर यहाँ तक पहुँच सके इंसान,
  • तो अपने आत्मिक जीवन के सही मार्ग में प्रवेश कर जाएगा इंसान।
  • प्रवेश करने के लिये परमेश्वर के वचनों में,
  • अपने हृदय को उसके आगे शांत करना,
  • है अहम कदमों में से एक।
  • सबको इस सबक की ज़रूरत है फ़ौरन,
  • सबको इस सबक की ज़रूरत है फ़ौरन।
  • प्रवेश करने के लिये परमेश्वर के वचनों में,
  • अपने हृदय को उसके आगे शांत करना,
  • है अहम कदमों में से एक।
  • सबको इस सबक की ज़रूरत है फ़ौरन,
  • सबको इस सबक की ज़रूरत है फ़ौरन।
  •  
  • "वचन देह में प्रकट होता है" से

      अनुशंसित: Hindi prayer song will tell you what the true prayer is.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Hindi Christian Song | सिर्फ़ वही प्रवेश करेंगे  अंतिम विश्राम में जो हो चुके हैं पवित्र उतरी है आदम हव्वा से, लेकिन भविष्य की म...