परमेश्वर की स्तुति लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
परमेश्वर की स्तुति लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

2019/08/27

Hindi Gospel Song | परमेश्वर के वचनों का एक भजन | वह मेरा परमेश्वर है

Hindi Gospel Song | परमेश्वर के वचनों का एक भजन | वह मेरा परमेश्वर है

नहीं और कोई वही जानता है तेरे दिल की बात न कोई जाने हमारे भाव और फितरत उसकी हथेली की तरह न कोई जाना विद्रोही तेवर या इंसान की भटकी डगर को कोई बोल न सके या समझा सके हमको जन्नत के प्रभु की तरफ से हमको जन्नत के प्रभु की तरफ से नहीं है किसी और को हासिल प्रभु का विवेक और अधिकार नहीं किसी और को हासिल गरिमा परमेश्वर की परमेश्वर का स्वाभाव और क्या पास उनके और वो क्या है सम्पूर्णता से उत्पन्न है उनके शरीर से नहीं और कोई है उसके जैसा जो हमको उजाला ला कर दे नहीं और कोई उसके अलावा जो सही राह दिखलाए हमको नहीं और कोई जो उजागर करे रहस्य जो प्रभु ने न किये जो राज़ प्रभु ने उजागर न किये सृष्टि के निर्माण से अब तक नहीं और कोई जो हमको छुड़ाए शैतान की ग़ुलामी से हमको हमारी फितरत के नैतिक पतन से नहीं और कोई जो हमको छुड़ाए शैतान की ग़ुलामी से और हमको हमारे उस दोषी स्वाभाव से वो भ्रष्ट स्वभाव हमारा वो भ्रस्ट स्वभाव हमारा।

2019/06/21

तुलना से परे है राज्य के राजा की महिमामय मुखाकृति



  • परमेश्वर के वचनों का एक भजन
  • तुलना से परे है राज्य के राजा की महिमामय मुखाकृति
  •  
  • I
  • नई शुरूआत की है परमेश्वर ने धरती पर,
  • गौरवान्वित हुआ है वो धरती पर।
  • आख़िरी ख़ूबसूरत नज़ारे की वजह से,
  • व्यक्त करता है परमेश्वर अपने दिल का जुनून।
  • उसके दिल की लय का अनुसरण करके,
  • नाचते हैं जल-स्रोत, कूदते हैं पर्वत,
  • चट्टानों से टकराती हैं लहरें।
  • परमेश्वर के लिये मुश्किल है ज़ाहिर करना अपने दिल को।
  • जो योजना बनाई परमेश्वर ने, परमेश्वर ने,
  • उसने पूरा किया है उसी को, उसी को,
  • और इसे पूर्व-निर्धारित किया था परमेश्वर ने।

2019/04/19

Hindi Christian Song | हर युग में नया कार्य करता है परमेश्वर | The Essence of God Never Changes

Hindi Christian Song | हर युग में नया कार्य करता है परमेश्वर | The Essence of God Never Changes


बदलती नहीं कभी बुद्धि परमेश्वर की, बदलता नहीं कभी चमत्कार परमेश्वर का, बदलती नहीं कभी धार्मिकता परमेश्वर की, बदलता नहीं कभी प्रताप परमेश्वर का। बदलता नहीं कभी सार-तत्व परमेश्वर का, बदलता नहीं कभी स्वरुप परमेश्वर का, और कार्य उसका आगे बढ़ रहा है, गहरा हो रहा है; कभी पुराना नहीं होता, सदा नया रहता है परमेश्वर। नया नाम, नया काम, नई इच्छा, नया स्वभाव होता है हर युग में। नया नाम, नया काम, नई इच्छा, नया स्वभाव होता है हर युग में।

Hindi Christian Song | सिर्फ़ वही प्रवेश करेंगे  अंतिम विश्राम में जो हो चुके हैं पवित्र उतरी है आदम हव्वा से, लेकिन भविष्य की म...