प्रभु यीशु को जानें लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
प्रभु यीशु को जानें लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

2019/08/27

Hindi Gospel Song | परमेश्वर के वचनों का एक भजन | वह मेरा परमेश्वर है

Hindi Gospel Song | परमेश्वर के वचनों का एक भजन | वह मेरा परमेश्वर है

नहीं और कोई वही जानता है तेरे दिल की बात न कोई जाने हमारे भाव और फितरत उसकी हथेली की तरह न कोई जाना विद्रोही तेवर या इंसान की भटकी डगर को कोई बोल न सके या समझा सके हमको जन्नत के प्रभु की तरफ से हमको जन्नत के प्रभु की तरफ से नहीं है किसी और को हासिल प्रभु का विवेक और अधिकार नहीं किसी और को हासिल गरिमा परमेश्वर की परमेश्वर का स्वाभाव और क्या पास उनके और वो क्या है सम्पूर्णता से उत्पन्न है उनके शरीर से नहीं और कोई है उसके जैसा जो हमको उजाला ला कर दे नहीं और कोई उसके अलावा जो सही राह दिखलाए हमको नहीं और कोई जो उजागर करे रहस्य जो प्रभु ने न किये जो राज़ प्रभु ने उजागर न किये सृष्टि के निर्माण से अब तक नहीं और कोई जो हमको छुड़ाए शैतान की ग़ुलामी से हमको हमारी फितरत के नैतिक पतन से नहीं और कोई जो हमको छुड़ाए शैतान की ग़ुलामी से और हमको हमारे उस दोषी स्वाभाव से वो भ्रष्ट स्वभाव हमारा वो भ्रस्ट स्वभाव हमारा।

2019/07/09

वही देख पाएँगे परमेश्वर को जिनमें सत्य को खोजने की तड़प है



  • परमेश्वर के वचनों का एक भजन
  • वही देख पाएँगे परमेश्वर को जिनमें सत्य को खोजने की तड़प है
  • I
  • नया कार्य किया है परमेश्वर ने; हो सकता है स्वीकार न करो तुम।
  • परमेश्वर का मशवरा है, अपनी स्वाभविकता न दिखलाओ तुम,
  • शायद अजीब लगे तुम्हें।
  • सत्य की खोज में हासिल कुछ नहीं होता,
  • कहा-सुनी से, तकरार से।
  • परिणाम हासिल हो सकता है सिर्फ़ खोजने पर शांति से।

2019/03/14

24. एक अच्छे नौकर और एक बुरे नौकर के बीच क्या अंतर है?

24. एक अच्छे नौकर और एक बुरे नौकर के बीच क्या अंतर है?

परमेश्वर के प्रासंगिक वचन:
जो परमेश्वर की सेवा करते हैं वे परमेश्वर के अंतरंग होने चाहिए, वे परमेश्वर के प्यारे होने चाहिए, और उन्हें परमेश्वर के प्रति अत्यंत वफादारी के लिए सक्षम होना चाहिए। इस बात की परवाह किए बिना कि तुम लोगों के पीठ पीछे कार्यकलाप करते हो या उनके सामने, तुम परमेश्वर के सामने परमेश्वर के आनन्द को प्राप्त करने में समर्थ हो, तुम परमेश्वर के सामने अडिग रहने में समर्थ हो, और इस बात की परवाह किए बिना कि अन्य लोग तुम्हारे साथ कैसा व्यवहार करते हैं, तुम हमेशा अपने स्वयं के मार्ग पर चलते हो, और परमेश्वर की ज़िम्मेदारी का पूरा ध्यान रखते हो। केवल यह ही परमेश्वर का एक अंतरंग है।

2019/01/18

प्रश्न 1: हमारा मानना है कि परमेश्वर की वापसी का अर्थ है कि विश्वासियों को सीधे स्वर्ग के राज्य में उठा लिया जाता है, क्योंकि यह बाइबल में लिखा हुआ है: "तब हम जो जीवित और बचे रहेंगे उनके साथ बादलों पर उठा लिये जाएँगे कि हवा में प्रभु से मिलें; और इस रीति से हम सदा प्रभु के साथ रहेंगे" (1 थिस्सलुनीकियों 4:17)। तुम प्रमाणित कर रहे हो कि प्रभु यीशु वापस आ गया है, तो हम अब पृथ्वी पर क्यों हैं और अभी तक स्वर्गारोहित क्यों नहीं हुए हैं?

प्रश्न 1: हमारा मानना है कि परमेश्वर की वापसी का अर्थ है कि विश्वासियों को सीधे स्वर्ग के राज्य में उठा लिया जाता है, क्योंकि यह बाइबल में लिखा हुआ है: "तब हम जो जीवित और बचे रहेंगे उनके साथ बादलों पर उठा लिये जाएँगे कि हवा में प्रभु से मिलें; और इस रीति से हम सदा प्रभु के साथ रहेंगे" (1 थिस्सलुनीकियों 4:17)। तुम प्रमाणित कर रहे हो कि प्रभु यीशु वापस आ गया है, तो हम अब पृथ्वी पर क्यों हैं और अभी तक स्वर्गारोहित क्यों नहीं हुए हैं?

उत्तर:
हमें प्रभु की उन भविष्यवाणियों के आधार पर उनकी वापसी की आशा करनी चाहिए जो उन्होंने खुद की थी। यह प्रभु की वापसी का इंतज़ार करने का सबसे मान्य तरीका है। आप दरअसल किनका हवाला दे रहे हैं? आप प्रभु के वचनों का हवाला दे रहे हैं या इंसानों के वचनों का? "तब हम जो जीवित और बचे रहेंगे उनके साथ बादलों पर उठा लिये जाएँगे कि हवा में प्रभु से मिलें;" ये बात किसने कही? क्या ये प्रभु यीशु के वचन हैं? प्रभु यीशु ने ऐसी बात कभी नहीं कही। न ही पवित्र आत्मा ने कभी ऐसा कहा। आप जिन वचनों पर विश्वास करते हैं और जिनका हवाला देते हैं, वे पौलुस के वचन हैं।

2019/01/10

पतरस ने यीशु को कैसे जाना

सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन, प्रभु यीशु को जानें, परमेश्वर की इच्छा,

पतरस ने यीशु को कैसे जाना

उस समय के दौरान जो पतरस ने यीशु के साथ बिताया, उसने यीशु में अनेक प्यारे अभिलक्षणों, अनेक अनुकरणीय पहलुओं, और अनेक ऐसी चीजों को देखा जिन्होंने उसे आपूर्ति की। यद्यपि पतरस ने कई तरीकों से यीशु में परमेश्वर के अस्तित्व को देखा, और कई प्यारे गुण देखे, किन्तु पहले वह यीशु को नहीं जानता था। पतरस जब 20 वर्ष का था तब उसने यीशु का अनुसरण करना आरम्भ किया, और छः वर्ष तक वह ऐसा करता रहा। उस समय के दौरान, उसे यीशु के बारे में कभी भी पता नहीं चला, किन्तु विशुद्ध रूप से उसकी प्रशंसा के लिए वह उसका अनुसरण करने का इच्छुक था।

Hindi Christian Song | सिर्फ़ वही प्रवेश करेंगे  अंतिम विश्राम में जो हो चुके हैं पवित्र उतरी है आदम हव्वा से, लेकिन भविष्य की म...