परमेश्वर को महिमा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
परमेश्वर को महिमा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

2019/08/15

Hindi Gospel Song | परमेश्वर के वचनों का एक भजन | सिर्फ ईश्वर के पास ही जीवन का मार्ग है

Hindi Gospel Song | परमेश्वर के वचनों का एक भजन | सिर्फ ईश्वर के पास ही जीवन का मार्ग है


आचरण जीवन का है कोई ऐसी चीज़ नहीं, जिसे कोई भी अपने अधिकार में रख ले ये कोई ऐसी चीज़ नहीं जिसे कोई भी हासिल कर ले, ये ज़िन्दगी तो मिलती है बस ईश्वर से सिर्फ ईश्वर के पास ही स्वयं जीवन का सत्व है सिर्फ ईश्वर के पास ही जीवन जीने का ढंग है इस तरह सिर्फ ईश्वर ही जीवन के स्त्रोत हैं, और निरंतर बहने वाले जीवन-अमृत का झरना हैं। जब से उसने इस संसार को रचा, ईश्वर ने सम्पन्न किये बहुत से काम इसमे शामिल है जीवन की वो प्राण शक्ति, जो जीवन देती है इंसानो को उन्होंने बड़ी कीमत चुकाई मानव जीवन के लिये, वो ईश्वर स्वयं ही अनन्त जीवन हैं, हैं ईश्वर ही वो प्रतिमान जिससे मानव पाता है नवजीवन।

2019/08/11

Hindi Christian Song | प्रभु की अच्छाइयां फैली हुई हैं कण-कण में

Hindi Christian Song | प्रभु की अच्छाइयां फैली हुई हैं कण-कण में


हरचीज़पर, नज़रहैप्रभुकी, आसमांसे हर चीज़ पर, अधिकार है प्रभु का, आसमां से साथ ही, इंसान का उद्धार करने भेजा है, धरती पर उसने, आसमां से। खुद तो है पर्दे के पीछे, हर समय, हर करम इंसान का पर वो देखता है कौन क्या कहता है, क्या करता है, वो सब जानता है, अपने हाथों की हथेली की तरह, इंसान को पहचानता है। गुप्त है प्रभु का ठिकाना, नभ ही है उसका बिछौना, ताकतें शैतान की, छू नहीं सकती प्रभु को कभी क्योंकि प्रभु में न्याय है, महिमा भी है, आदर्श भी। प्रभु के पांवों के नीचे, है बसा सारा जहां उसकी लीला हर तरफ है, है नज़र जाती जहां ईश्वर मानव बन के मानवों के बीच चला है कडवे और मीठे उसने भी चखे हैं, दुनिया के सब ज़ायके; लेकिन मानव ईश्वर की सच्चाई को जाने नहीं हर तरफ मौजूद था प्रभु, फिर भी वो माने नहीं. क्योंकि वो खामोश था और उसने कोई जादुई करतब दिखाए नही, इसलिये, असलियत में उसे किसी ने पहचाना नहीं हैं मगर हालात अब बिल्कुल जुदा: जो कभी देखा ना सदियों से युगों से, वो ही सब करने प्रभु अब जा रहा है जो कभी सुना ना सदियों से युगों से, वो ही सब कहने प्रभु अब जा रहा है चाहता है जान ले इंसानियत ये, इंसां के चोले में वो भगवान था। चाहता है जान ले इंसानियत ये, इंसां के चोले में वो भगवान था। वचन देह में प्रगट हुआ “वचन देह में प्रकट हुआ” से

स्रोत:सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया

अनुशंसित: Hindi prayer song will tell you what the true prayer is.





2019/06/21

तुलना से परे है राज्य के राजा की महिमामय मुखाकृति



  • परमेश्वर के वचनों का एक भजन
  • तुलना से परे है राज्य के राजा की महिमामय मुखाकृति
  •  
  • I
  • नई शुरूआत की है परमेश्वर ने धरती पर,
  • गौरवान्वित हुआ है वो धरती पर।
  • आख़िरी ख़ूबसूरत नज़ारे की वजह से,
  • व्यक्त करता है परमेश्वर अपने दिल का जुनून।
  • उसके दिल की लय का अनुसरण करके,
  • नाचते हैं जल-स्रोत, कूदते हैं पर्वत,
  • चट्टानों से टकराती हैं लहरें।
  • परमेश्वर के लिये मुश्किल है ज़ाहिर करना अपने दिल को।
  • जो योजना बनाई परमेश्वर ने, परमेश्वर ने,
  • उसने पूरा किया है उसी को, उसी को,
  • और इसे पूर्व-निर्धारित किया था परमेश्वर ने।

2019/04/23

Hindi Worship Song | आओ सिय्योन में लेकर यशगान | Praise Jesus the Savior's Second Coming

Hindi Worship Song | आओ सिय्योन में लेकर यशगान | Praise Jesus the Savior's Second Coming

आओ सिय्योन में लेकर यशगान। पहले ही प्रकट हो चुका है परमेश्वर का धाम। आओ सिय्योन में लेकर यशगान। करते उसके पवित्र नाम का सब गुणगान; ये फैल रहा है। सर्वशक्तिमान परमेश्वर! सारे जहाँ का मालिक, आख़िरी मसीह, चमकता-दमकता सूरज हमारा, उदित हुआ सबसे भव्य पर्वत सिय्योन पर। सर्वशक्तिमान परमेश्वर! आओ सिय्योन में लेकर यशगान। नाचें-गाएं और करें हम सब तुम्हारी जयजयकार। हम सबके उद्धारक हो तुम, कायनात के मालिक हो तुम।

2019/04/20

Hindi Christian Song | राज्य गान (I) दुनिया में राज्य का अवतरण हुआ है | Kingdom of Christ Has Come

Hindi Christian Song | राज्य गान (I) दुनिया में राज्य का अवतरण हुआ है | Kingdom of Christ Has Come


परमेश्वर का राज्य धरती पर आ चुका है; परमेश्वर का व्यक्तित्व पूर्ण है समृद्ध है। कौन है जो शांत रहे और आनंद ना करे? कौन है जो शांत रहे और नाच ना करे? ओह सिय्योन, परमेश्वर के गुणगान के लिये, अपनी विजय-पताका उठाओ। जग में उसका पवित्र नाम फैलाने के लिये, अपना विजय-गीत गाओ। अनगिनत लोग ख़ुशी से परमेश्वर का यश-गान करते हैं, अनगिनत आवाज़ें उसके नाम की प्रशंसा करती हैं। वे उसके अद्भुत कर्मों को देखते हैं। अब उसका राज्य धरती पर आ चुका है।

2018/10/10

मार्ग ... (6)

सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन, परमेश्वर की इच्छा, आशीषें, परमेश्वर को महिमा

मार्ग ... (6)


यह परमेश्वर के कार्य के कारण ही है कि हमें इस दिन तक लाए गए हैं अतः, हम सभी परमेश्वर की प्रबन्धनयोजना में जीवित बचे हुए लोग हैं, और हमें इस वर्तमान दिवस में ला दिया गया है, और हम इस दिन तक सुरक्षित रह सके, यह परमेश्वर की ओर से एक बड़ा उत्थान है। परमेश्वर की योजना के अनुसार, बड़े लाल अजगर का देश नष्ट हो जाना चाहिए, परन्तु मैं सोचता हूँ कि उसने सम्भवतः एक अन्य योजना बना ली है, या वह अपने कार्य के अन्य भाग को करना चाहता है।

2018/09/29

विजयी कार्यों का आंतरिक सत्य (1)

सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन, आशीषें, आशीषें, परमेश्वर को महिमा

विजयी कार्यों का आंतरिक सत्य (1)



मनुष्यजाति, जो शैतान के द्वारा अत्यधिक भ्रष्ट कर दी गई है, नहीं जानती है कि एक परमेश्वर भी है और इसने परमेश्वर की आराधना करना भी समाप्त कर दिया है। आरम्भ में, जब आदम और हव्वा को रचा गया था, यहोवा का प्रताप और साक्ष्य सर्वदा उपस्थित था। परन्तु भ्रष्ट होने के पश्चात, मनुष्य ने उस प्रताप और साक्ष्य को खो दिया, क्योंकि सभी ने परमेश्वर के विरुद्ध विद्रोह किया और उसका सम्मान करना पूर्णतया बन्द कर दिया।

Hindi Christian Song | सिर्फ़ वही प्रवेश करेंगे  अंतिम विश्राम में जो हो चुके हैं पवित्र उतरी है आदम हव्वा से, लेकिन भविष्य की म...