स्तुति गीत का वीडियो लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
स्तुति गीत का वीडियो लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

2019/09/01

Hindi Gospel Song | परमेश्वर के वचनों का एक भजन | ईश्वर का संरक्षण सदा मानवजाति के लिए है

Hindi Gospel Song | परमेश्वर के वचनों का एक भजन | ईश्वर का संरक्षण सदा मानवजाति के लिए है

देखते हैं ईश्वर अपनी सृष्टि, हैं देखते, दिन-प्रतिदिन, निहारते। विनय से छिप कर वे, मानव-जीवन परखते, इंसाँ के हर काम देखते। कौन हैं जो सच में प्रभु को समर्पित हुए? किसी ने किया कभी सच्चाई की साधना? किसने माना प्रभु को ह्रदय से, वादे निभाए और, कर्तव्य पूरे किये? किसने बसाया प्रभु को कभी अपने ह्रदय में? किसने प्रभु को अपने प्राणों सा प्यारा माना? किसने देखा उनके दिव्य पूर्ण रूप को, और ईश्वर को छूना चाहा?

2019/08/27

Hindi Gospel Song | परमेश्वर के वचनों का एक भजन | वह मेरा परमेश्वर है

Hindi Gospel Song | परमेश्वर के वचनों का एक भजन | वह मेरा परमेश्वर है

नहीं और कोई वही जानता है तेरे दिल की बात न कोई जाने हमारे भाव और फितरत उसकी हथेली की तरह न कोई जाना विद्रोही तेवर या इंसान की भटकी डगर को कोई बोल न सके या समझा सके हमको जन्नत के प्रभु की तरफ से हमको जन्नत के प्रभु की तरफ से नहीं है किसी और को हासिल प्रभु का विवेक और अधिकार नहीं किसी और को हासिल गरिमा परमेश्वर की परमेश्वर का स्वाभाव और क्या पास उनके और वो क्या है सम्पूर्णता से उत्पन्न है उनके शरीर से नहीं और कोई है उसके जैसा जो हमको उजाला ला कर दे नहीं और कोई उसके अलावा जो सही राह दिखलाए हमको नहीं और कोई जो उजागर करे रहस्य जो प्रभु ने न किये जो राज़ प्रभु ने उजागर न किये सृष्टि के निर्माण से अब तक नहीं और कोई जो हमको छुड़ाए शैतान की ग़ुलामी से हमको हमारी फितरत के नैतिक पतन से नहीं और कोई जो हमको छुड़ाए शैतान की ग़ुलामी से और हमको हमारे उस दोषी स्वाभाव से वो भ्रष्ट स्वभाव हमारा वो भ्रस्ट स्वभाव हमारा।

2019/08/23

Hindi Gospel Song | परमेश्वर के वचनों का एक भजन | है मसीह अंतिम दिनों के नित्य जीवन लेके आये

Hindi Gospel Song | परमेश्वर के वचनों का एक भजन | है मसीह अंतिम दिनों के नित्य जीवन लेके आये

परमेश्वर ख़ुद जीवन और सच्चाई है, उनका जीवन और सच एक-दूजे से अलग नहीं। जिसने उनका सच ना पाया, जीवन ना पाया। बिन उनकी रहनुमाई के, बिन उनकी सच्चाई के, बस ख़त है, मत है और मानव के पास उसकी मौत है। प्रभु का जीवन और सच्चाई गुंथे हुए हैं, मौजूद सदा। नहीं मिलेगा जीवन-पोषण, गर सच का आधार तुम्हें मालूम नहीं। अंत समय के वो मसीह जीवन लाये, जो सदा रहे वो सच लाये। जीवन पाना गर इंसां को, जीवन पाना गर इंसां को, सच के पथ पर चलना होगा। इसी राह पर प्रभु मिलेंगे और मिले अनुमोदन उनका। गर भूल गये जीवन-पथ को, जो अंत समय लाये मसीह तो समझो तुमने त्याग दिया, यीशु का वो अनुमोदन भी और दूर कर लिया तुमने ख़ुद को जन्नत से। बन बैठे तारीख़ों के कैदी और कठपुलती तुम।

2019/08/03

Hindi Christian Song | परमेश्वर के वचनों का एक भजन | मानव जाति पर परमेश्वर की करुणा

Hindi Christian Song  | परमेश्वर के वचनों का एक भजन | मानव जाति पर परमेश्वर की करुणा


"दया" को..... कई तरीकों से समझ सकते है इसका मतलब तो प्यार, सुरक्षा और देखभाल है "दया"... का मतलब प्रभु से लगाव है लेकिन ज्यादा स्नेह किसी के नुकसान के लिए नहीं है जो उसके प्यार और कोमलता का छाया मात्र है और इस भावना को हम कभी भी खोना नहीं चाहेंगे यह परमेश्वर का रहम और सहनशीलता है इंसानों पर जबकि परमेश्वर ने सभी के लिए एक ही शब्द का प्रयोग किया लेकिन इसमें उनके दिल की आवाज़ और नज़रिया है हमारे लिए जब परमेश्वर बोले तो सब कुछ प्रकाशित हुआ नीनवह की सड़के भी, सदोम की तरह, भ्रष्ट, बुरी और हिंसक थी लेकिन वो पछताए तो भगवान का दिल बदल गया और उनका विनाश भी माफ़ हुआ परमेश्वर के शब्द और शिक्षा के लिए उनका रवैया सदोम के लोगों से अलग था उनका समर्पण भगवान के लिए पूरा था और अपने पापों के लिए पश्चाताप भी सच्चा था वो हर तरीके से मेहनती और ईमानदार थे तो परमेश्वर ने एक बार फिर करुणा दिखाई और उन पर कृपा की। “वचन देह में प्रकट हुआ” से

अनुशंसित: परमेश्वर के भजन - नये युग में स्तुति - प्रभु की वापसी का स्वागत करें

2019/07/30

Hindi Christian Song | परमेश्वर के वचनों का एक भजन | कैसे परमेश्वर करते हैं सब पर राज

Hindi Christian Song | परमेश्वर के वचनों का एक भजन | कैसे परमेश्वर करते हैं सब पर राज

जिस पल तुम आये दुनिया पर, रोते हुए, उस पल से ही तुम कर्त्तव्य सारा, निभाते गए, मानते हुए परमेश्वर के हर विधान, और योजना, तुम समझ लिए, हर काम अपना, और किया शुरू इस जीवन का सफर... जो भी हो तेरा कल, या हो सफर आगे का, कोई नहीं बच सकता है, स्वर्ग के आयोजन से,

2017/06/25

स्तुति गीत"मैं रखूँगा दिल में तुझे, हमेशा के लिए"


स्तुति गीत"मैं रखूँगा दिल में तुझे, हमेशा के लिए"


तू मेरे साथ है, हर एक मौसम में।
देख तेरा तनहा ये रुख, दिल में उठता है ग़मों का सैलाब।
मैंने बांटा कभी ना ग़म तेरा, और न जाना तेरी तन्हाई।
सुनकर भी तेरी गुज़ारिश हर बार, मैं हूँ ज़िद से भरा।
सदा दुखाता हूँ दिल, और करता हूँ नाउम्मीद।
सिर्फ पाकर ही सज़ा, सिर्फ पाकर ही सज़ा।
तेरे संग रहकर भी, नहीं हूँ सच्चा हमसफ़र।
नहीं मुझमें अहसास कोई, ना मैं समझा, तेरी मुश्किलें।

2017/06/05

स्तुति गीत"कैनान की धरती पर खुशियाँ"

स्तुति गीत"कैनान की धरती पर खुशियाँ"

मैं ईश्वर के परिवार में लौट आया, जोश और खुशियों से भरकर।
नाज़ है सच्चे प्रभु जाना तुझे, दिल अपना मैंने किया तुझे अर्पण।
आंसुओ की घाटी से गुज़रा मगर, देखा है मैंने प्रेम प्रभु का।
दिन-ब दिन बढ़ता प्रभु में प्रेम मेरा, है प्रभु मेरी खुशियों का खज़ाना।
उसकी सुंदरता पे मोहित मेरा दिल, खो गया है बस प्रभु के प्रेम में।
कितना भी चाहूँ प्रेम पूरा ना होगा, प्रभु महिमा के गीत दिल में मेरे।
उसकी सुंदरता पे मोहित मेरा दिल, खो गया है बस प्रभु के प्रेम में।
कितना भी चाहूँ प्रेम पूरा ना होगा, प्रभु महिमा के गीत दिल में मेरे।

Hindi Christian Song | सिर्फ़ वही प्रवेश करेंगे  अंतिम विश्राम में जो हो चुके हैं पवित्र उतरी है आदम हव्वा से, लेकिन भविष्य की म...