सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

2019/05/30

देहधारी परमेश्वर के कार्य और पवित्रात्मा के कार्य के बीच में क्या अंतर है?

परमेश्वर के प्रासंगिक वचन:
यद्यपि देह में किए गए परमेश्वर के कार्य में अनेक अकल्पनीय मुश्किलें शामिल होती हैं, फिर भी वे प्रभाव जिन्हें वह अंततः हासिल करता है वे उन कार्यों से कहीं बढ़कर होते हैं जिन्हें आत्मा के द्वारा सीधे तौर पर किया जाता है। देह के कार्य में काफी कठिनाईयां साथ में जुड़ी होती हैं, और देह आत्मा के समान वैसी ही बड़ी पहचान को धारण नहीं कर सकता है, और आत्मा के समान उन्हीं अलौकिक कार्यों को क्रियान्वित नहीं कर सकता है, और वह आत्मा के समान उसी अधिकार को तो बिलकुल भी धारण नहीं कर सकता है।

2019/05/25

इंसान का विद्रोह जगाता है परमेश्वर के क्रोध को



  • परमेश्वर के वचनों का एक भजन
  • इंसान का विद्रोह जगाता है परमेश्वर के क्रोध को
  •  
  • I
  • हिलायेगा जब परमेश्वर का रोषपूर्ण क्रोध पर्वतों, नदियों को,
  • तो परमेश्वर मदद नहीं देगा कायर इंसानों को।
  • रोष में उन्हें वो पछताने का मौका नहीं देगा,
  • उनसे कोई उम्मीद नहीं रखेगा, जिसके लायक हैं वो सज़ा उन्हें देगा।
  • प्रचंड कुपित लहरों की तरह, भीषण गर्जनाएँ होंगी,
  • जैसे ढह रहे हों पर्वत हज़ारों।
  • इंसानों को उसके विद्रोह की वजह से गिराकर मार दिया जाएगा।
  • गर्जना और कड़कती बिजली में मिटा दिये जाएँगे जीव सारे, जीव सारे।
  • बहुत दूर चला जाता है इंसान परमेश्वर से, उसके क्रोध की वजह से।
  • क्योंकि अपमान किया है पवित्र आत्मा के सार का इंसान ने,
  • नाख़ुश किया है परमेश्वर को इंसान के विद्रोह ने।
  • II
  • एकाएक पूरी कायनात में उथल-पुथल हो जाती है,
  • सृष्टि ले नहीं पाती जीवन का मूल श्वास फिर से।
  • इंसान बच नहीं पाता भीषण गर्जनाओं से;
  • चमकती बिजलियों के बीच, प्रचंड धाराओं में,
  • पर्वतों से आती प्रचंड धारा में,
  • गिरकर बह जाते हैं इंसानी झुण्ड।
  • इंसान के “गंतव्य” में अचानक
  • “मानव” का विश्व जमा हो जाता है, लाशें बहती हैं समंदर में, समंदर में।
  • बहुत दूर चला जाता है इंसान परमेश्वर से, उसके क्रोध की वजह से।
  • क्योंकि अपमान किया है पवित्र आत्मा के सार का इंसान ने,
  • नाख़ुश किया है परमेश्वर को इंसान के विद्रोह ने।
  • मगर धरती पर बेख़ौफ़, दूसरे लोग गा रहे हैं,
  • हँसी और गीतों के मध्य,
  • परमेश्वर की प्रतिज्ञाओं का आनंद ले रहे हैं,
  • जो पूरी की हैं परमेश्व ने महज़ उनके लिये, उनके लिये।
  •  
  • "वचन देह में प्रकट होता है" से
  • अनुशंसित: hindi prayer song

2018/06/04

परमेश्वर के कथन "तुम्हें पता होना चाहिए कि समस्त मानवजाति आज के दिन तक कैसे विकसित हुई" भाग एक

                 परमेश्वर के कथन "तुम्हें पता होना चाहिए कि समस्त मानवजाति आज के दिन तक कैसे विकसित हुई" भाग एक

सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं: "उसका समस्त कार्य सर्वाधिक वास्तविक कार्य है। वह समयों के विकास के अनुसार अपने कार्य को सम्पन्न करता है, और वह अपना सबसे अधिक वास्तविक कार्य चीज़ों के परिवर्तनों के अनुसार करता है।

2018/06/03

Hindi Documentary Trailer "वह जिसका हर चीज़ पर प्रभुत्व है" | आपदा पर प्रतिबिंबन

            Hindi Documentary Trailer "वह जिसका हर चीज़ पर प्रभुत्व है" | आपदा पर प्रतिबिंबन

बहुत से लोगों को लगता है कि उनका प्रारब्ध उनके अपने हाथ में है। लेकिन जब आपदा आती है, हम सभी को असहायता, भय और दहशत होती है, और हम मानवजाति की महत्वहीनता और जीवन की नाजुकता को महसूस करते हैं। ... हमारा उद्धार किसके हाथ में है? ईसाई संगीतमय वृत्तचित्र—वह जिसका हर चीज़ पर प्रभुत्व है—शीघ्र ही उत्तर को प्रकट करेगा!

2018/05/30

Hindi Documentary Trailer "वह जिसका हर चीज़ पर प्रभुत्व है" | परमेश्वर के सामर्थ्य की गवाही

       Hindi Documentary Trailer "वह जिसका हर चीज़ पर प्रभुत्व है" | परमेश्वर के सामर्थ्य की गवाही

पूरे विशाल ब्रह्मांड में सभी आकाशीय पिण्ड सटीक रीति से, अपनी-अपनी कक्षाओं में भ्रमण करते हैं। आकाश के तले, पहाड़ों, नदियों और झीलों की अपनी-अपनी सीमाएं होती हैं, और सभी प्राणी जीवन के नियमों के अनुसार चार मौसमों में रहते हुए प्रजनन करते हैं .. इन सबको अत्यंत विशिष्टता से आकार दिया गया है-क्या कोई शक्तिमान है जो इन सब पर शासन और इनकी व्यवस्था कर रहा है? इस जगत में रोते हुए आने से लेकर, हमने जीवन में अलग-अलग भूमिकाएं निभाई हैं।

2018/05/27

परमेश्वर पर विश्वास करना वास्तविकता पर केंद्रित होना चाहिए, न कि धार्मिक रीति-रिवाजों पर

           परमेश्वर पर विश्वास करना वास्तविकता पर केंद्रित होना चाहिए, न कि धार्मिक रीति-रिवाजों पर

सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं: "कुछ लोगों में अपनी ओर ध्यान खींचने की विशेष प्रवृत्ति होती है। अपने भाई-बहनों की उपस्थिति में, वह कहता है कि वह परमेश्वर के प्रति कृतज्ञ है, परंतु उनकी पीठ पीछे, वह सत्य का अभ्यास नहीं करता है और पूरी तरह से अन्यथा करता है। क्या यह उन धार्मिक फरीसियों जैसा नहीं है?

2018/05/24

सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कथन "परमेश्वर का कार्य एवं मनुष्य का रीति व्यवहार" (भाग दो)

             सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कथन "परमेश्वर का कार्य एवं मनुष्य का रीति व्यवहार" (भाग दो)

सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं: "परमेश्वर के कार्य के प्रत्येक उदाहरण में ऐसे दर्शन हैं जिन्हें मनुष्य के द्वारा पहचाना जाना चाहिए, ऐसे दर्शन जिनका अनुसरण मनुष्य के प्रति परमेश्वर की उचित अपेक्षाओं के द्वारा किया जाता है। बुनियाद के रूप में इन दर्शनों के बिना, मनुष्य साधारण तौर पर रीति व्यवहार में असमर्थ होगा, और न ही मनुष्य बिना लड़खड़ाए परमेश्वर का अनुसरण करने के योग्य होगा।

2018/05/22

God Is Love | Hindi Gospel Music | केवल सृष्टिकर्ता मानवता पर दया करता है

                God Is Love | Hindi Gospel Music | केवल सृष्टिकर्ता मानवता पर दया करता है

केवल सृष्टिकर्ता मानवता पर दया करता है मानवता के साथ केवल सृष्टिकर्ता का है दया और प्रेम का अटूट बंधन। बस वो ही संजोता अपनी सारी सृष्टि। उसका हर विचार, होता हमेशा मानवता की भलाई के लिए, मानवता की भलाई के लिए। उनके अस्तित्व से बंधे हैं परमेश्वर के हर जज़्बात। परमेश्वर के स्वभाव की अभिव्यक्ति, सब कुछ है मानवता के लिए। सब कुछ है मानवता के लिए। सब कुछ है मानवता के लिए।

2018/05/18

Do You Really Know the Returned Jesus Christ? | Hindi Gospel Music | मसीह की पहचान परमेश्वर स्वयं है

Do You Really Know the Returned Jesus Christ? | Hindi Gospel Music | मसीह की पहचान परमेश्वर स्वयं है

सभी मानव-जाति से ऊपर मसीह की दिव्यता है, सभी रचे प्राणियों में वो सबसे ऊँचा अधिकारी है। यह उसकी दिव्यता है, उसका स्वभाव और अस्तित्व। ये ही हैं जो उसकी पहचान को तय करते हैं। उसकी मानवता सामान्य है, विभिन्न भूमिकाओं में वो कहता है, और पालन ईश्वर की आज्ञा का वो करे, फिर भी वो ही ईश्वर है निस्संदेह। सामान्य मानवता मसीह की, वे मूर्ख इसे ग़लती मानते हैं। वे उसको स्वीकार नहीं करते हैं, जब कि उसने दिव्यता अपनी दिखाई है। जितना ही वो आज्ञाकारी और नम्र है, उतना ही वे उसको नीचा दिखाते हैं। कुछ तो उसको बहिष्कृत करते हैं, और महान लोगों की आराधना करते हैं। ईश्वर की इच्छा माने देहधारी ईश्वर, उसकी मानवता सामान्य और सत्य है। ईश्वर की इच्छा माने देहधारी ईश्वर, उसकी मानवता सामान्य और सत्य है। इन्हीं सारी वजहों से लोग उसका विरोध और अवज्ञा करते हैं। उसकी मानवता सामान्य है, विभिन्न भूमिकाओं में वो कहता है, और पालन ईश्वर की आज्ञा का वो करे, फिर भी वो ही ईश्वर है निस्संदेह।

2018/05/16

Hindi Christian Music Video 2018 | "परमेश्वर का सच्चा प्यार" | Praise Almighty God

Hindi Christian Music Video 2018 | "परमेश्वर का सच्चा प्यार" | Praise Almighty God

आज फिर मैं परमेश्वर के सामने खड़ा हूं, देखता हूं उसका सुंदर मुखड़ा। आज फिर मैं परमेश्वर के सामने खड़ा हूं, छोड़ आया हूं मैं पिछली ज़िंदगी आवारगी की। आज फिर मैं परमेश्वर के सामने खड़ा हूं, उसके वचनों से मैं भर जाता हूं परमानंद से, मिलता है जो उसकी दया से। आज फिर मैं परमेश्वर के सामने खड़ा हूं, दिल बहुत कुछ कहना चाहता है। कोमल वचन परमेश्वर के सींचते, पोषण मुझे देते और मुझको बड़ा करते। उसके कठोर वचन ही मुझको हौसला देते, मुझे फिर से खड़ा करते। करें तेरी स्तुति हम, क्योंकि तूने किया हमारा उत्थान। हे परमेश्वर, तेरी आशीष के कारण, करें हम सब तेरा गायन।

2018/05/14

New Hindi Christian Song 2018 | "राज्य के युग में परमेश्वर मनुष्य को वचनों के द्वारा पूर्ण करता है"

New Hindi Christian Song 2018 | "राज्य के युग में परमेश्वर मनुष्य को वचनों के द्वारा पूर्ण करता है"

राज्य के युग में परमेश्वर मनुष्य को वचनों के द्वारा पूर्ण करता है। इस युग में, परमेश्वर तुम लोगों में ये साकार करेगा: कि सभी करेंगे उसके सत्य का अभ्यास, कि सभी उसके वचन जिएँगे और दिल से करेंगे उससे प्यार। परमेश्वर का वचन है उनके जीवन का आधार। उन सभी का हृदय मानता है परमेश्वर का भय। परमेश्वर के वचनों के अभ्यास के ज़रिये, साथ परमेश्वर वे करेंगे शासन और हुकूमत। केवल परमेश्वर का वचन मनुष्य को देता है जीवन।

Hindi Christian Song | सिर्फ़ वही प्रवेश करेंगे  अंतिम विश्राम में जो हो चुके हैं पवित्र उतरी है आदम हव्वा से, लेकिन भविष्य की म...