2019/09/21


Hindi Christian Song | सिर्फ़ वही प्रवेश करेंगे 
अंतिम विश्राम में जो हो चुके हैं पवित्र

उतरी है आदम हव्वा से, लेकिन भविष्य की मानव जाति,
न होगी अधीन शैतान के अब, होगा उनका उद्धार और होंगे वे शुद्ध।
ये मानव जाति, गुज़र चुकी है दंड से,
ये मानव जाति, की जा चुकी है पवित्र।
ये अलग हैं उस प्राचीन वंश से, आदम हव्वा के प्राचीन वंश से,
ये अलग हैं उस प्राचीन वंश से, आदम हव्वा के प्राचीन वंश से,
इतने अलग कि मानो है एक, बिल्कुल नई जाति।
ये होंगे उनमें से जिन्हें किया है शैतान ने भ्रष्ट,
अटल होंगे परमेश्वर के अंतिम निर्णय में,
ये है वो अंतिम समूह, जो हैं परमेश्वर के संग,
कर सकता है प्रवेश अंतिम विश्राम में।

2019/09/17

Hindi Gospel Song | परमेश्वर के प्रबंधन का उद्देश्य मानव जाति को बचाना है



Hindi Gospel Song | परमेश्वर के प्रबंधन का उद्देश्य मानव जाति को बचाना है

परमेश्वर के प्रबंधन का उद्देश्य मानव जाति को बचाना है
परमेश्वर के प्रबंधन की
एक-एक चीज़ में दिखता है।
परमेश्वर के प्रबंधन की
एक-एक चीज़ में दिखता है
उसका प्रेम और उसकी दया।
उसका प्रेम और उसकी दया।
परमेश्वर के प्रबंधन की
एक-एक चीज़ में दिखता है
उसका प्रेम और उसकी दया।
उसका प्रेम और उसकी दया।
मनुष्य को उसकी दयालु मंशा का एहसास हो न हो,
वो बिना थके और रुके अपना कार्य करता रहता है।
मनुष्य को उसके प्रबंधन की समझ हो न हो,
परमेश्वर का कार्य हरेक को मदद और लाभ पहुँचाता रहता है।

2019/09/13

Hindi Christian Song | प्रभु हर युग में नए कार्य करते हैं | God's Work Is Always New and Never Old

  

    Hindi Christian Song | प्रभु हर युग में नए कार्य करते हैं | God's Work Is Always New and Never Old

बदलती नहीं कभी बुद्धि परमेश्वर की, बदलता नहीं कभी चमत्कार परमेश्वर का, बदलती नहीं कभी धार्मिकता परमेश्वर की, बदलता नहीं कभी प्रताप परमेश्वर का। बदलता नहीं कभी सार-तत्व परमेश्वर का, बदलता नहीं कभी स्वरुप परमेश्वर का, और कार्य उसका आगे बढ़ रहा है, गहरा हो रहा है; कभी पुराना नहीं होता, सदा नया रहता है परमेश्वर। नया नाम, नया काम, नई इच्छा, नया स्वभाव होता है हर युग में। नया नाम, नया काम, नई इच्छा, नया स्वभाव होता है हर युग में। लोग अगर न देख पाए इस स्वभाव को, तो चढ़ा देंगे सूली पर, सीमांकित कर देंगे परमेश्वर को! कार्य परमेश्वर का नया होता है सदा, कभी पुराना नहीं होता, मगर स्वरूप परमेश्वर का कभी परिवर्तित नहीं होता। परिभाषित कर नहीं सकते तुम गतिहीन भाषा में, 6,000 साल परमेश्वर के काम के। जितना समझते हो तुम उतना सरल नहीं है परमेश्वर, युगयुगांतर तक चलता है काम उसका। यहोवा से यीशु बदल गया नाम उसका। युगयुगान्तर में देखो बदल गया काम उसका! नया नाम, नया काम, नई इच्छा, नया स्वभाव होता है हर युग में। अग्रसर हो रहा है इतिहास, और आगे बढ़ रहा है। 6,000 साल की योजना का अंत करने, काम परमेश्वर का सदा आगे बढ़ रहा है। मगर अभी भी हर दिन, हर वर्ष, करने के लिये है नया काम। नए मार्ग, नया काल, नई चीज़ें और ज़्यादा बड़े काम। अटका नहीं है परमेश्वर पुराने तरीकों पर, सदा अविरल चल रहा है नया काम। नया नाम, नया काम, नई इच्छा, नया स्वभाव होता है हर युग में। नया नाम, नया काम, नई इच्छा, नया स्वभाव होता है हर युग में। "मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से


अनुशंसित: ईसाई गीत——चुने हुए भजनों को सूची——यह वास्तव में हृदय से गाया गया गीत है।

2019/09/09

God Hopes to Gain Man's True Faith and Love for Him



Hindi Gospel Song | परमेश्वर स्वयं के लिए इंसान की सच्ची आस्था और प्रेम पाने की करता है आशा
परमेश्वर करता है आशा, जब तुम समझो,
उसके सच्चे रूप को,
तुम हो जाओगे उनके और करीब;
सच्चे दिल से समझोगे उनके प्रेम को,
इंसानियत के लिए उनकी चिंता की करोगे सच्ची तारीफ़;
अपने दिल को सौंप दोगे उनके हाथ में,
न रहेगा शंका न होगा कोई संदेह उनके बारे में,
इंसान के लिए वो सब कुछ करते हैं, लेकिन चुपके से,
उनकी सच्चाई, निष्ठा और प्यार मिलता है इंसान को चुपके से।
वह अपने किये पर कभी नहीं पछताता है,
न इंसान से मांगता है नेकी का बदला और न करता है उनसे कुछ मिलने की आशा।
वह जो कुछ भी करता उसमें सच्ची आस्था और प्यार ही उसकी इकलौती मुराद है।
जब तुम्हारा दिल सच में पहचानता है परमेश्वर का स्वभाव
और उसके सार के लिए तुममें हो बड़ी सराहना,
तुम महसूस करोगे परमेश्वर को बिल्कुल अपने करीब,
तुम महसूस करोगे परमेश्वर को बिल्कुल अपने करीब।

अनुशंसित:परमेश्वर के भजन - चुने हुए भजनों को सूची - परमेश्वर प्रेम को ब्यक्त करना




2019/09/05

Hindi Christian Song | ईश्वर का प्रेम मानव के लिए कितना महत्त्वपूर्ण है | The Meticulous Love of God

     
    Hindi Christian Song | ईश्वर का प्रेम मानव के लिए कितना महत्त्वपूर्ण है | The Meticulous Love of God  
                                                           
   "परमेश्वर का हुक्म आदम के लिये" - बाइबल की तस्वीर ये,
मार्मिक भी है, दिल को भी छूती है।
हालाँकि सिर्फ परमेश्वर और इंसान हैं तस्वीर में,
मगर कितना अंतरंग रिश्ता है दोनों में,
हैरानी भी होती है हमें, अनुराग भी जागता है दिल में।

परमेश्वर का लबालब प्यार मिलता है इंसान को उदारता से,
उसके आसपास ही है प्यार परमेश्वर का, परमेश्वर का।
मासूम, निर्मल, किसी भी बंधन से बेफिक्र इंसान,
रहता है आनंदित परमेश्वर की नज़र में।
परमेश्वर करता है परवाह इंसान की, रहता है इंसान परमेश्वर की देखरेख में।
इंसान के काम सारे, उसके वचन और कर्म सारे,
बंधे हैं परमेश्वर से, जो अलग हो नहीं सकते।

2019/09/01

Hindi Gospel Song | परमेश्वर के वचनों का एक भजन | ईश्वर का संरक्षण सदा मानवजाति के लिए है

Hindi Gospel Song | परमेश्वर के वचनों का एक भजन | ईश्वर का संरक्षण सदा मानवजाति के लिए है

देखते हैं ईश्वर अपनी सृष्टि, हैं देखते, दिन-प्रतिदिन, निहारते। विनय से छिप कर वे, मानव-जीवन परखते, इंसाँ के हर काम देखते। कौन हैं जो सच में प्रभु को समर्पित हुए? किसी ने किया कभी सच्चाई की साधना? किसने माना प्रभु को ह्रदय से, वादे निभाए और, कर्तव्य पूरे किये? किसने बसाया प्रभु को कभी अपने ह्रदय में? किसने प्रभु को अपने प्राणों सा प्यारा माना? किसने देखा उनके दिव्य पूर्ण रूप को, और ईश्वर को छूना चाहा?

2019/08/27

Hindi Gospel Song | परमेश्वर के वचनों का एक भजन | वह मेरा परमेश्वर है

Hindi Gospel Song | परमेश्वर के वचनों का एक भजन | वह मेरा परमेश्वर है

नहीं और कोई वही जानता है तेरे दिल की बात न कोई जाने हमारे भाव और फितरत उसकी हथेली की तरह न कोई जाना विद्रोही तेवर या इंसान की भटकी डगर को कोई बोल न सके या समझा सके हमको जन्नत के प्रभु की तरफ से हमको जन्नत के प्रभु की तरफ से नहीं है किसी और को हासिल प्रभु का विवेक और अधिकार नहीं किसी और को हासिल गरिमा परमेश्वर की परमेश्वर का स्वाभाव और क्या पास उनके और वो क्या है सम्पूर्णता से उत्पन्न है उनके शरीर से नहीं और कोई है उसके जैसा जो हमको उजाला ला कर दे नहीं और कोई उसके अलावा जो सही राह दिखलाए हमको नहीं और कोई जो उजागर करे रहस्य जो प्रभु ने न किये जो राज़ प्रभु ने उजागर न किये सृष्टि के निर्माण से अब तक नहीं और कोई जो हमको छुड़ाए शैतान की ग़ुलामी से हमको हमारी फितरत के नैतिक पतन से नहीं और कोई जो हमको छुड़ाए शैतान की ग़ुलामी से और हमको हमारे उस दोषी स्वाभाव से वो भ्रष्ट स्वभाव हमारा वो भ्रस्ट स्वभाव हमारा।

2019/08/23

Hindi Gospel Song | परमेश्वर के वचनों का एक भजन | है मसीह अंतिम दिनों के नित्य जीवन लेके आये

Hindi Gospel Song | परमेश्वर के वचनों का एक भजन | है मसीह अंतिम दिनों के नित्य जीवन लेके आये

परमेश्वर ख़ुद जीवन और सच्चाई है, उनका जीवन और सच एक-दूजे से अलग नहीं। जिसने उनका सच ना पाया, जीवन ना पाया। बिन उनकी रहनुमाई के, बिन उनकी सच्चाई के, बस ख़त है, मत है और मानव के पास उसकी मौत है। प्रभु का जीवन और सच्चाई गुंथे हुए हैं, मौजूद सदा। नहीं मिलेगा जीवन-पोषण, गर सच का आधार तुम्हें मालूम नहीं। अंत समय के वो मसीह जीवन लाये, जो सदा रहे वो सच लाये। जीवन पाना गर इंसां को, जीवन पाना गर इंसां को, सच के पथ पर चलना होगा। इसी राह पर प्रभु मिलेंगे और मिले अनुमोदन उनका। गर भूल गये जीवन-पथ को, जो अंत समय लाये मसीह तो समझो तुमने त्याग दिया, यीशु का वो अनुमोदन भी और दूर कर लिया तुमने ख़ुद को जन्नत से। बन बैठे तारीख़ों के कैदी और कठपुलती तुम।

2019/08/19

Hindi Gospel Song | परमेश्वर के वचनों का एक भजन | जो नये काम को स्वीकारते हैं वो धन्य हैं

Hindi Gospel Song | परमेश्वर के वचनों का एक भजन | जो नये काम को स्वीकारते हैं वो धन्य हैं

धन्य हैं वो सभी जो, हैं सक्षम आज्ञा पालन में उस पवित्र आत्मा के, वास्तविक कथनों की। फर्क नहीं पड़ता वो कैसे थे, कैसे पवित्र आत्मा, कैसे पवित्र आत्मा, उनमें काम किया करती थी, जिन्हों ने पा लिए नव अवसर, सबसे अधिक धन्य हैं वो। नव अवसर पालन में, जो नाकाम हो जाएं वो तो लुप्त हो जायेंगे। प्र भु उन्हें ही चाहतें हैं, नयी रोशनी को जो माने, और उनके नए काम को जो, स्वीकारें और जानें। क्यूँ होना है तुम्हें, एक पवित्र कुंवारी? क्यूँ की वो ही है जो ढूंढ़ सके, कार्य पवित्र आत्मा के, नयी चीज़ों को अपनाकर, वो त्याग सकती है पुराने विचार, आज है सक्षम चलने में वो, प्रभु के आज्ञानुसार। ये लोग जो स्वीकारते हैं, नव अवसरों को आज के, जिन्हें नियुक्त किये प्रभुने दुनिया के आगे, वो सबसे ज़्यादा धन्य हैं। तुम सुनते वाणी प्रभु की, निहारते उनकी मौजूदगी, तो, हर काल-खंड और पीढ़ियों में, इस धरती अम्बर में, कोई इतना धन्य है नहीं, जितने तुम हो, तुम सब हो। “वचन देह में प्रकट हुआ” से

स्रोत:सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया

अनुशंसित:परमेश्वर के भजन - चुने हुए भजनों को सूची - परमेश्वर प्रेम को ब्यक्त करना


2019/08/15

Hindi Gospel Song | परमेश्वर के वचनों का एक भजन | सिर्फ ईश्वर के पास ही जीवन का मार्ग है

Hindi Gospel Song | परमेश्वर के वचनों का एक भजन | सिर्फ ईश्वर के पास ही जीवन का मार्ग है


आचरण जीवन का है कोई ऐसी चीज़ नहीं, जिसे कोई भी अपने अधिकार में रख ले ये कोई ऐसी चीज़ नहीं जिसे कोई भी हासिल कर ले, ये ज़िन्दगी तो मिलती है बस ईश्वर से सिर्फ ईश्वर के पास ही स्वयं जीवन का सत्व है सिर्फ ईश्वर के पास ही जीवन जीने का ढंग है इस तरह सिर्फ ईश्वर ही जीवन के स्त्रोत हैं, और निरंतर बहने वाले जीवन-अमृत का झरना हैं। जब से उसने इस संसार को रचा, ईश्वर ने सम्पन्न किये बहुत से काम इसमे शामिल है जीवन की वो प्राण शक्ति, जो जीवन देती है इंसानो को उन्होंने बड़ी कीमत चुकाई मानव जीवन के लिये, वो ईश्वर स्वयं ही अनन्त जीवन हैं, हैं ईश्वर ही वो प्रतिमान जिससे मानव पाता है नवजीवन।

2019/08/11

Hindi Christian Song | प्रभु की अच्छाइयां फैली हुई हैं कण-कण में

Hindi Christian Song | प्रभु की अच्छाइयां फैली हुई हैं कण-कण में


हरचीज़पर, नज़रहैप्रभुकी, आसमांसे हर चीज़ पर, अधिकार है प्रभु का, आसमां से साथ ही, इंसान का उद्धार करने भेजा है, धरती पर उसने, आसमां से। खुद तो है पर्दे के पीछे, हर समय, हर करम इंसान का पर वो देखता है कौन क्या कहता है, क्या करता है, वो सब जानता है, अपने हाथों की हथेली की तरह, इंसान को पहचानता है। गुप्त है प्रभु का ठिकाना, नभ ही है उसका बिछौना, ताकतें शैतान की, छू नहीं सकती प्रभु को कभी क्योंकि प्रभु में न्याय है, महिमा भी है, आदर्श भी। प्रभु के पांवों के नीचे, है बसा सारा जहां उसकी लीला हर तरफ है, है नज़र जाती जहां ईश्वर मानव बन के मानवों के बीच चला है कडवे और मीठे उसने भी चखे हैं, दुनिया के सब ज़ायके; लेकिन मानव ईश्वर की सच्चाई को जाने नहीं हर तरफ मौजूद था प्रभु, फिर भी वो माने नहीं. क्योंकि वो खामोश था और उसने कोई जादुई करतब दिखाए नही, इसलिये, असलियत में उसे किसी ने पहचाना नहीं हैं मगर हालात अब बिल्कुल जुदा: जो कभी देखा ना सदियों से युगों से, वो ही सब करने प्रभु अब जा रहा है जो कभी सुना ना सदियों से युगों से, वो ही सब कहने प्रभु अब जा रहा है चाहता है जान ले इंसानियत ये, इंसां के चोले में वो भगवान था। चाहता है जान ले इंसानियत ये, इंसां के चोले में वो भगवान था। वचन देह में प्रगट हुआ “वचन देह में प्रकट हुआ” से

स्रोत:सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया

अनुशंसित: Hindi prayer song will tell you what the true prayer is.





2019/08/07

Hindi Gospel Song | परमेश्वर के वचनों का एक भजन | ये है मानव-जाति जिसे प्रभु बचाना चाहते हैं

Hindi Gospel Song | परमेश्वर के वचनों का एक भजन | ये है मानव-जाति जिसे प्रभु बचाना चाहते हैं

मानव-जाति कुचला गया, कुचला गया शैतान के नीचे. आदम और हव्वा अब ना रहे सृष्टि के प्रारंभ से. ज्ञान से वो हैं भरे, कल्पना से और भावों से, और उन सबसे जो है प्रभु के खिलाफ, और भरा है उनमें भ्रष्ट आचरण, लेकिन प्रभु की नज़रों में, मानव जाति उनकी ही रचना है प्रभु की नज़रों में, मानव जाति है वही, है वही, उनकी जो रचना थी अब भी मानव प्रभु के वश में है, और उन्हीं की संचालन में, मानव अब भी रहता, प्रभु की दर्शायी राहों में, तो प्रभु की नज़रों में, भ्रष्ट हो गया है इंसान, शैतानों के हाथों, वो धुल में सना और भूख से वो है बेहाल, उसकी प्रतिक्रिया है मंद, मंद है उसकी स्मृति, और आयु में भी है वो बड़े, और उसकी क्रियाएं, और प्रतिक्रियाएं, रह गयी बिलकुल अनछुई. इसी मानव की वो रक्षा करेंगे. इसी मानवता की रक्षा करेंगे. यही मानव, जब सुन लेगा पुकार, जब सुन लेगा पुकार रचयिता की, जब सुनेगा उनके स्वर, वह उठकर होगा खड़ा और खिंचा चला जायेगा स्वर की ओर. जब यही मानव, यही मानव जब, देखेगा रचयिता का यह रूप, अर्पित कर देगा, और प्राण भी उनको, अर्पित कर देगा खुद को. यही मानव, जब सुन लेगा पुकार, जब सुन लेगा पुकार रचयिता का, और सुनेगा उनका__स्वर, वह उठकर होगा खड़ा और खिंचा चला जायेगा स्वर की ओर. जब यही मानव, यही मानव जब, देख लेगा रचयिता का रूप, सब त्याग प्रभु के चरणों में अर्पित__ देगा कर, और प्राण भी उनको कर देगा अर्पित. और प्राण भी, प्राण भी उनको कर देगा अर्पित. मानव का ह्रदय जब, समझेगा, समझेगा प्रभु के मार्मिक शब्द, तब वह त्याग कर दूर ही शैतान, साथ देगा वह फिर से प्रभु का. जब वह हो जायेगा फिर से निर्मल, निर्मल और कुंठा विहीन, तब फिर पायेगा, वह भरपाई, और रचयिता का पोषण और आशीष, उसकी स्मृति भी लौट आएगी, तब सचमुच में, वह लौट आएगा, रचयिता के साम्राज्य में, और फिर सच में वह, वह लौट आएगा रचयिता के साम्राज्य में, “वचन देह में प्रकट हुआ” से

स्रोत:सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया

अनुशंसित:Do you want to have the true prayer? Please enjoy the Hindi prayer song.

2019/08/03

Hindi Christian Song | परमेश्वर के वचनों का एक भजन | मानव जाति पर परमेश्वर की करुणा

Hindi Christian Song  | परमेश्वर के वचनों का एक भजन | मानव जाति पर परमेश्वर की करुणा


"दया" को..... कई तरीकों से समझ सकते है इसका मतलब तो प्यार, सुरक्षा और देखभाल है "दया"... का मतलब प्रभु से लगाव है लेकिन ज्यादा स्नेह किसी के नुकसान के लिए नहीं है जो उसके प्यार और कोमलता का छाया मात्र है और इस भावना को हम कभी भी खोना नहीं चाहेंगे यह परमेश्वर का रहम और सहनशीलता है इंसानों पर जबकि परमेश्वर ने सभी के लिए एक ही शब्द का प्रयोग किया लेकिन इसमें उनके दिल की आवाज़ और नज़रिया है हमारे लिए जब परमेश्वर बोले तो सब कुछ प्रकाशित हुआ नीनवह की सड़के भी, सदोम की तरह, भ्रष्ट, बुरी और हिंसक थी लेकिन वो पछताए तो भगवान का दिल बदल गया और उनका विनाश भी माफ़ हुआ परमेश्वर के शब्द और शिक्षा के लिए उनका रवैया सदोम के लोगों से अलग था उनका समर्पण भगवान के लिए पूरा था और अपने पापों के लिए पश्चाताप भी सच्चा था वो हर तरीके से मेहनती और ईमानदार थे तो परमेश्वर ने एक बार फिर करुणा दिखाई और उन पर कृपा की। “वचन देह में प्रकट हुआ” से

अनुशंसित: परमेश्वर के भजन - नये युग में स्तुति - प्रभु की वापसी का स्वागत करें

2019/07/30

Hindi Christian Song | परमेश्वर के वचनों का एक भजन | कैसे परमेश्वर करते हैं सब पर राज

Hindi Christian Song | परमेश्वर के वचनों का एक भजन | कैसे परमेश्वर करते हैं सब पर राज

जिस पल तुम आये दुनिया पर, रोते हुए, उस पल से ही तुम कर्त्तव्य सारा, निभाते गए, मानते हुए परमेश्वर के हर विधान, और योजना, तुम समझ लिए, हर काम अपना, और किया शुरू इस जीवन का सफर... जो भी हो तेरा कल, या हो सफर आगे का, कोई नहीं बच सकता है, स्वर्ग के आयोजन से,

2019/07/27

अंत के दिनों में देहधारी परमेश्वर करता है परमेश्वर के प्रबन्धन का अंत




  • परमेश्वर के वचनों का एक भजन
  • अंत के दिनों में देहधारी परमेश्वर करता है परमेश्वर के प्रबन्धन का अंत
  •  
  • I
  • इंसान से बेहतर जुड़ने और उसे जीतने के लिए
  • देह में कार्य करता है, बोलता है परमेश्वर।
  • पहली बार देहधारी हुए परमेश्वर ने,
  • काम किये इंसान के छुटकारे, पाप-क्षमा के।
  • अब करने हैं काम, इंसान को जीतने और पाने के।
  •  
  • आख़िरी बार जब देहधारी होता है परमेश्वर,
  • अंत के दिनों के कामों को ख़त्म करेगा,
  • सभी लोगों को उनकी किस्मों में बांटेगा।

2019/07/24

उम्मीद करता है परमेश्वर कि इंसान उसके वचनों के प्रति निष्ठावान बन सके




  • परमेश्वर के वचनों का एक भजन
  • उम्मीद करता है परमेश्वर कि इंसान उसके वचनों के प्रति निष्ठावान बन सके
  •  
  • I
  • तुम्हारी मंज़िल और नियति तुम्हारी,
  • तुम्हें लगती है सबसे अहम।
  • ऐसा मानते हो तुम ना रहे ख़बरदार अगर
  • तो तबाह कर दोगे तुम लोग उन्हें।
  • II
  • तमाम कोशिशें तुम्हारी बेकार हैं
  • अपनी मंज़िल के लिये,
  • क्या एहसास है तुम्हें?
  • कपट हैं, धोखा हैं वो।

2019/07/21

इंसान को बचाने के लिये ख़ामोशी से कार्य करता है देहधारी परमेश्वर




  • परमेश्वर के वचनों का एक भजन
  • इंसान को बचाने के लिये ख़ामोशी से कार्य करता है देहधारी परमेश्वर
  •  
  • I
  • देहधारण कर, अपना नया काम करने की ख़ातिर,
  • हमें भ्रष्टता से बचाने की ख़ातिर,
  • इंसानों के बीच छिपकर रहता,
  • कोई सफ़ाई नहीं देता है, परमेश्वर।
  • अपनी बनाई योजनाओं के मुताबिक,
  • कदम-दर-कदम काम करता है परमेश्वर
  • दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं उसके वचन,
  • तसल्ली देते हैं, डाँटते हैं, ख़बरदार करते हैं उसके वचन।
  • कोमल, करुणामय से लेकर, प्रखर और प्रतापी हैं उसके वचन।
  • दया दिखाते हैं, भय से कंपाते भी हैं उसके वचन।
  • हमारे गहरे राज़ उजागर करके,
  • शर्मिंदा कर सकते हैं, बेध सकते हैं हमें उसके वचन।
  • आपूर्ति अनंत है उसके जीवन-जल की।

2019/07/18

लोगों के इस समूह को पूरा करने का संकल्प लिया है परमेश्वर ने



  • परमेश्वर के वचनों का एक भजन
  • लोगों के इस समूह को पूरा करने का संकल्प लिया है परमेश्वर ने
  •  
  • I
  • शायद ही कोई इन्सान है ऐसा
  • जो समझ सके परमेश्वर के दिल की तीव्र इच्छा,
  • क्योंकि इन्सान की क्षमता बहुत कम है,
  • उसकी आध्यात्मिक अनुभूति भी मंद है,
  • इन्सान कभी ध्यान नहीं देता परमेश्वर के कार्य पर।
  • इसलिए उसकी चिंता करता रहता है परमेश्वर।
  • इन्सान की जंगली प्रकृति,
  • सामने आ सकती है कभी भी।

2019/07/15

अपने हृदय को परमेश्वर के आगे शांत करने के तरीके



  • परमेश्वर के वचनों का एक भजन
  • अपने हृदय को परमेश्वर के आगे शांत करने के तरीके
  •  
  • I
  • परमेश्वर के आगे हृदय को शांत करने के हैं ये तरीके:
  • हटा लो दिल अपना बाहरी चीज़ों से, हो जाओ शांत सामने परमेश्वर के,
  • अखंड हृदय से प्रार्थना करो परमेश्वर से।
  • खाओ-पियो परमेश्वर के वचन, आनंद लो उनका, आनंद लो उनका,
  • परमेश्वर के आगे शांत हृदय से।
  • चिंतन करो परमेश्वर के प्रेम पर, मनन करो उसके कार्य पर अपने हृदय में।
  • प्रार्थना से आरंभ करो पहले।

2019/07/12

देह और आत्मा का कार्य एक ही सार का है



  • परमेश्वर के वचनों का एक भजन
  • देह और आत्मा का कार्य एक ही सार का है
  •  
  • I
  • मसीह ही है देहधारी परमेश्वर।
  • परमेश्वर के आत्मा ने ही रूप धरा है मसीह का।
  • ये देह नहीं है मांस के इंसान जैसा,
  • माँस और ख़ून का नहीं, देहधारी आत्मा है वो।
  • इंसान भी है, पूरी तरह दिव्य भी है वो।
  • सामान्य मानवता उसकी बनाये रखती है इंसानी ज़िंदगी उसकी;
  • परमेश्वर का कार्य करती है दिव्यता उसकी।

Hindi Christian Song | सिर्फ़ वही प्रवेश करेंगे  अंतिम विश्राम में जो हो चुके हैं पवित्र उतरी है आदम हव्वा से, लेकिन भविष्य की म...